जाने क्यों इस मां ने अपने पांच बच्चों को डुबोकर मार डाला?

अपने पांच बच्चों के साथ गंगा में कूदी, खुद तैरकर बाहर निकली

0
भदोही में एक कलयुगी मां ने दिल दहलाने वाली वारदात Suicide को अंजाम दिया है। महिला ने अपने पांच बच्चों को गंगा में डुबो दिया। बताया जा रहा है कि पति से हुए विवाद के बाद महिला ने ये कदम उठाया।

गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश

Suicide की घटना मिर्जापुर विंध्याचल मंडल के संत रविदास नगर भदोही जनपद के जगीरा बाद निवासिनी एक महिला ने अंजाम दिया। साथ ही वह भी कूद गई। मगर वह बाहर निकल आई किंतु पांचों बच्चे डूब गए जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस गोताखोरों की मदद से पांचों बच्चों की तलाश में जुटी है।

रविवार सुबह की घटना

घटना की जानकारी का आज रविवार को सुबह ग्रामीणों के माध्यम से पता चली। प्राप्त जानकारी के अनुसार,भदोही जिले में गंगा घाट पर रविवार सुबह एक महिला ने कुनबे समेत आत्महत्या Suicide की नीयत से पांच बच्चों को लेकर गंगा में छलांग लगा दी। महिला खुद तैरकर बाहर आ गई, लेकिन पांचों बच्चे डूब गए। इनमें तीन लड़कियां और दो बेटे हैं। ग्रामीणों के पूछने पर महिला ने कहा कि मैंने बच्चों को डुबो दिया है।

यह भी पढ़ें : जानें, प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कहा- जान भी जहान भी

Suicide

बच्चों को नदी में फेंकने के बाद किनारे बैठ गई महिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी मृदुल यादव उर्फ मुन्ना की पत्नी मंजू यादव(36) देर रात अपने पांच बच्चों शिव शंकर(6), केशव प्रसाद(3), आरती(11), सरस्वती(7) और मातेश्वरी(5) को लेकर जहांगीराबाद घाट पहुंची। उसने Suicide की नीयत से सभी बच्चों के साथ गंगा में छलांग लगा दी। जिसके चलते पांचों बच्चे गंगा में डूब गए। वहीं मंजू तैरकर बाहर आकर घाट के किनारे बैठी रही। सुबह जब ग्रामीणों की निगाह पड़ी तो पूछे जाने के बाद बताया कि मैने अपने पांचों बच्चों को गंगा में डुबो दिया है। ग्रामीणों ने जब महिला से कड़ाई से पूछा तो उसने बच्चों को गंगा में डुबोने की बात कही। महिला ने खुद कैमरे के सामने कबूल किया कि उसने बच्चों को गंगा में डुबो दिया है। बच्चों के पिता मृदुल यादव की मानें तो वह बीती रात किसी रिश्तेदार को लेकर झारखंड गए थे।

यह भी पढ़ें : सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाने वाले 2 एसएचओ लाइन हाजिर

मानसिक रूप से स्वस्थ

सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में बच्चों के पिता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पत्नी मानसिक रूप से स्वस्थ है, समझ में नहीं आ रहा है कि उसने Suicide जैसा कदम क्यों उठाया? वहीं बच्चों की मां ने आरोप लगाया कि पति से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने Suicide का निर्णय लिया।

डूबे बच्चों की तलाश नहीं हो पाई

समाचार लिखे जाने तक डूबे बच्चों की तलाश नहीं हो पाई थी। गोताखोर और पुलिस बच्चों की तलाश में लगे रहे। वहीं घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मौके पर जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद से कोतवाल कृष्णानंद राय समेत बड़ी संख्या में पुलिस के लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More