ये अरबपति आज भी काटता है लोगों के बाल, 3 करोड़ की कार से करता है सफर
कहते हैं इंसान कितना भी अमीर बन जाए लेकिन उसे अपने पुराने मित्र और पुराने काम को कभी नहीं भूलना चाहिए। क्योंकि ऐसान माना जाता है कि पेड़ कितना भी पुराना हो जाए अगर फल नहीं देगा तो छाया जरूर देता है। उसकी तरह से आप अपने काम को कभी मत भूलिए क्योंकि जिसकी बदौलत आप आज जिस मुकाम पर खड़े है उसी वजह वो काम ही है। कुछ ऐसा ही बेंगलूरु के अरबपति रमेश बाबू की कहानी है।
रमेश बाबू पेशे से नाई का काम करते हैं। और आज भी अरबपति होने के बाद भी वो अपने काम को नहीं छोड़ा है। रमेश बाबू रोज करीब 5 से 6 घंटे बाल काटते हैं। रमेश बाबू को कारों का बहुत ही शौक है। इसलिए मर्सडीज से लगाकर बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कीमती कारों के बाद उन्होंने हाल ही में जर्मनी से नई कार मर्सिडीज एस-600 मंगाई है। इस कार की कीमत 3.2 करोड़ रुपए है। अरबपति होने के बावजूद रमेश बाबू अपने काम को नहीं भूले और आज भी 75 रुपए में लोगों के बाल काटते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमेश के पास अरबों रुपए की प्रॉपर्टी है। जिस कार को उन्होंने मंगवाया है वह कार सिर्फ विजय माल्या और एक बिल्डर के बाद अब रमेश बाबू के पास होने वाली है। रमेश बाबू के पास एक रॉल्स रॉयस, 11 मर्सिडिज, 3 ऑडी, 2 जैगवार सहित कई लग्जरी कारें हैं। रमेश अपने सैलून में रोजाना 5 घंटे काम करते और लोगों के बाल भी काटते हैं।
Also read : कभी इंजीनियरिंग हो गए थे फेल, अब विश्व में है नाम
रमेश टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक भी हैं जिसमें वे अपनी कारों को किराए पर भी देते हैं। रमेश ने इन कारों के लिए बैंकों से बड़ा लोन लिया है पर साथ ही उन्होंने शहर में कई रईस लोगों को अपना ग्राहक बना लिया है जिसके कारण उनका काम अच्छा चल रहा है।एक पेशेवर नाई के रूप में रमेश बाबू अपने दायित्व को नहीं भूले हैं।
यही वजह है कि आज भी वो अपने दिन के 5 घंटे अपने सैलून में लोगों के बाल काटते हुए गुजारते हैं। खबरों के मुताबिक, विजय माल्या के पास भी गोल्डेन रंग की मेबेच कार थी। लोगों का कहना है कि वो कार बेच दी गई है, लेकिन यह कार यूबी सिटी में रखी हुई है।