कभी इंजीनियरिंग हो गए थे फेल, अब विश्व में है नाम

0

अधिकतर भारतीय युवा जो सोचते हैं, एक समय तक वैसी ही सोच निखिल चांदवानी की थी। उन्होंने भी इंजीनियरिंग में दाखिला लेकर एक पारंपरिक तरीके से अपनी जीवन को आगे बढ़ाने की तैयारी की थी। उसके बाद आने वाले वर्षों में जो कुछ भी हुआ बिल्कुल भी पारंपरिक नहीं, बल्कि अविश्वसनीय था। किसी समय इंजीनियर बनने का सपने पालने वाले युवा निखिल वर्तमान में एक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक, वृत्तचित्र निर्माता और फोटोग्राफर के रूप में जाने जाते हैं।

Also read: भारत ‘गरीब’ देश है !

उन्होंने पिछले साल अमरीकन लिटरेरी फोरम सोसाइटी द्वारा अपनी पुस्तक ‘कोडिड कांस्पिरेसी’ के लिये कांस्पिरेसी नॉवल ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है। इसके अलावा वे एक कविता संग्रह के रचयिता भी हैं और उनका यह संग्रह वर्ष 2013 में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली किताबों में शामिल था।

कई विषयों में हो गए थे फेल

इंजीनियरिंग में दाखिला लेने के बाद का समय निखिल के लिये काफी कठिन रहा और कई विषयों में अनुत्तीर्ण होने के बाद उनके माता-पिता उनके भविष्य को लेकर काफी चिंतित थे। उन्हें शुरू से ही लिखने का शौक था और उन्होंने कॉलेज के दिनों में एक किताब को लिखना प्रारंभ कर दिया था।

बनवाया नकली प्रमाण पत्र

एक समय ऐसा भी आया था जब वे कई विषयों में फेल हो गए थे और अपने चिंतित माता-पिता को शांत करने के लिये उन्होंने फोटोशॉप की मदद से नकली प्रमाणपत्र भी तैयार किये थे।

पहला उपन्यास

अंततः स्थितियों में सुधार होना शुरू हुआ। उन्होंने कॉलेज के दूसरे वर्ष में अपने पहले उपन्यास ‘आई रोट योर नेम इन द स्काई एंड योर्स एंड योर्स टू’ को प्रकाशित किया और उसके कुछ समय बाद ही वे एक कविता संग्रह लेकर आए।

रॉयल्टी में मिली अच्छी रकम

जब यह उपन्यास समाचारपत्रों की सुखिर्यों में जगह बनाने में सफल रहा तब उनके माता-पिता को उनकी इस प्रतिभा के बारे में पता चला। हालांकि वे अपने बेटे के पूर्णकालिक लेखन को करियर के रूप में चुनने को लेकर उलझन की स्थिति में थे। धीरे-धीरे उनका यह उपन्यास पाठकों को पसंद आया और उन्हें इसकी अन्य प्रतियां छपवानी पड़ी और रॉयल्टी के रूप में उन्हें एक अच्छी रकम मिलने लगी। तब उनके माता-पिता को लगा कि अब निखिल कुछ ऐसा करने में सफल हो रहा है, जो उसे अच्छा लगता है और अब वह अपनी इसके सहारे अपनी जीविका चलाने में सक्षम रहेगा।

55 कविताओं का संग्रह

इस युवा लेखक के अंदर अनकही और गुमनाम चीजों को लेकर एक अजीब सा आकर्षण है। उनकी शुरुआती किताबों में से एक ‘अनसंग वर्डस’ मुख्यतः किशोरों की अनकही भावनाओं, प्रेम और जुदाई की दिल को छू लेने वाली कहानियों से संबंधित 55 कविताओं का एक संग्रह है।

हॉलीवुड में दिखाया दम

निखिल ने पटकथा लेखक और क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में हॉलीवुड के विभिन्न अभिनेताओं के साथ काम किया है। एक अंतर्राष्ट्रीय यात्रा चैनल के लिये उनका एक शो ‘इनटू कीनिया सफारी’, जो एक अफ्रीकन वाईल्डलाइफ सफारी पर आधारित शो है, नैरोबी में शूट किया गया था। इसके अलावा निखिल हॉलीवुड की कई अच्छे बजट की फिल्मों के भी अपने जौहर दिखा चुके हैं।

बहुआयामी लेखक हैं

इसके अलावा निखिल का आकर्षण के सिद्धांत में पूरा विश्वास है ओर वे अपनी सोच को हकीकत में बदलने के लिये हर संभव प्रयास करते हैं।वे एक बहुआयामी लेखक हैं और वे राजनीतिक कॉलम, टीवी शो की स्क्रिप्ट, कई प्रोडक्शन हाउसों के लिये काल्पनिक कहानियां लिखने के अलावा राष्ट्रीय अखबारों और पत्रिकाओं के लिये भी लेखन करते हैं।

खाया सांप

निखिल को भारत और अफ्रीका के जंगलों में अपने घर जैसा अहसास होता है और वे भागदौड़ से भरी दुनिया से दूर रहकर बेहद प्रसन्न रहते हैं।निखिल अपने जीवन में लगभग 16 वर्षों तक सिर्फ शाकाहारी खाना खाते रहे, लेकिन जंगलों में रहने के दौरान उन्हें अपने खान-पान संबंधी आदतों को बदलते हुए और अधिक खुले विचारों वाला बनना पड़ा। वे एक घटना को याद करते हुए बताते हैं कि एक बार एक शूट के दौरान उन्हें एक सांप ने काट लिया। लेकिन जल्द ही उन्हें उस सांप से बदला लेने का मौका मिला जब उन्होंने और उनकी टीम ने उस सांप को ढूंढकर पकड़ लिया और फिर वे उसे मारकर खा गए!

‘वर्ष के कलाकार’

उनके तैयार किये हुए वृत्तचित्र ‘एस्केप अू कीनिया’ ने अमरीका में एक पुरस्कार भी जीता। इसके अलावापिछले साल अमरीकन सोसाइटी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की मौजूदगी में निखिल को ‘वर्ष के कलाकार’ की उपाधि से नवाजा है। वे प्रतिष्ठित अमरीकन सोसाइटी से यह खिताब पाने वाले पहले एशियाई हैं।

इसके अलावा वे एक आगामी हाॅलीवुड फिल्म ‘सैफर्न स्काईस’ के लिये सहायक निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं।  उनकी अन्य उपलब्धियों में यूके राइटर्स अवार्ड, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार और साइलो प्रेस द्वारा ‘वर्ष का कलाकार’ बनना शामिल हैं।

बॉलीवुड में भी अपने कदम रखने की तैयारी

इसके साथ ही निखिल बॉलीवुड में भी अपने कदम रखने की तैयारी में हैं और भारत के सबसे कम उम्र के निर्माता बनने का गौरव भी इन्हें प्राप्त होने वाला है। इन्होंने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म के लिये संगीत की रिकॉर्डिंग का काम पूरा किया है। जिसकी शूटिंग फिलहाल पश्चिम बंगाल में चल रही है। विप्लव मजूमदार निर्देशित इस फिल्म में ‘लंचबॉक्स’ और ‘पान सिंह तोमर‘ जैसी फिल्मों में काम कर चुके मशहूर कलाकार रवि भूषण भारतीय प्रमुख भूमिका में दिखेंगे। उसकी इस फिल्म में संगीत दिया है। पंडित रोनू मजूमदार ने और गायन का जिम्मा संभाला है मशहूर टीवी शो सारेगामापा से सुर्खियों में आई स्निति मिश्रा ने।

प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के संस्थापक भी हैं

इसके अलावा निखिल निवेश और वित्तीय सौदों के क्षेत्र में काम करने वाली एक बेहद सफल प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के संस्थापक और सीईओ भी हैं। उनकी यह कंपनी विभिन्न प्रकाशनगृहों और पत्रिकाओं के रचनात्मक क्षेत्र और वित्तीय नियत्रण को संभालती है।

अनुराग कश्यप की फिल्मों के दीवाने हैं

‘श्वशांक रिडेंपशन’ निखिल की पसंदीदा फिल्मों से एक है। इसके अलावा वे यात्रा और वन्य जीवन से संबंधित वृत्तचित्र देखना बेहद पसंद करते हैं और वे अनुराग कश्यप और उनकी फिल्मों के दीवाने हैं।उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा ईसीडब्लू के संस्थापक और डब्लूडब्लूई के वर्तमान मैनेजर पॉल हेमैन हैं।

लेखक बनने का सपना देख रहे नौजवानों को संदेश देते हुए निखिल कहते हैं कि आप अपनी पसंद के हिसाब से लिखना जारी रखिये और यह बिल्कुल मत विचारिये कि आपका लिखा हुआ व्यवसायिक रूप से कितना सफल होगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More