खुशखबरी : यूपी में बड़े पैमान पर हुआ सब-इंस्पेक्टरों का प्रमोशन
कोरोना काल में दिन रात एक कर जनता की सेवा में जुटे यूपी के पुलिसकर्मियों को मंगलवार को बड़ा तोहफा मिला। निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर प्रमोशन हुआ है। प्रदेश पुलिस के 336 उपनिरीक्षकों को प्रमोट किया गया है।
336 उपनिरीक्षक प्रमोट होकर निरीक्षक बने है। यह आदेश डीजीपी मुख्यालय से जारी हुआ है। प्रमोशन की लिस्ट लखनऊ पुलिस मुख्यालय ने जारी की। इस आदेश से पुलिस महकमे में खुशी की लहर है।
मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक पदोन्नति पाए गए सभी निरीक्षकगण अपने-अपने नियुक्ति स्थान पर ही कार्यभार ग्रहण करेंगे। इन पुलिसकर्मियों का परिवीक्षा काल (प्रोबेशन पीरियड) 2 साल रहेगा।