यूपी: सिपाही की B’day पार्टी में हर्ष फायरिंग, दरोगा की कमर में लगी एक गोली-दूसरी निकल गई पार

0

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट से सख्त रोक लगाए जाने के बावजूद कानून के रखवाले ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है, जहां सिपाही के जन्मदिन के मौके पर जमकर हर्ष फायरिंग की गई, जिसमें एक दरोगा गोली लगने से घायल हो गया।

दरोगा को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हर्ष फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मियों से थाने में पूछताछ की जा रही है।

सिपाही के जन्मदिन पर जमकर हुई हर्ष फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, बरेली कैंट थाने में तैनात एक सिपाही अश्वनी का सोमवार को जन्मदिन था। कोरोना महामारी के चलते प्रोटोकॉल लागू होने के बावजूद अश्वनी का जन्मदिन मनाने के लिए थाने के पुलिसकर्मियों ने कैंट के युगवीणा बारात-घर बुक कराया। देर रात करीब दस बजे वहां जन्मदिन की पार्टी शुरू हुई। बर्थ-डे केक कटने के करीब एक घंटे बाद नाच-गाना चल रहा था। उसी दौरान अचानक हर्ष फायरिंग की जाने लगी।

दरोगा की कमर में लगी हर्ष फायरिंग में चली गोली

हर्ष फायरिंग के बीच समारोह में शामिल कैंट थाने के दरोगा संजय सिंह को अचानक गोली लग गई। एक गोली उनकी कमर में लगी और दूसरी पार निकल गई। गोली लगते ही वह चीख पड़े। यह देख आनन-फानन में सभी लोग उनकी ओर दौड़ पड़े।

policemen

इलाज के लिए दरोगा अस्पताल में भर्ती

उनके शरीर से खून बहता देखकर तुरंत उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। हालांकि इसके बाद साथी पुलिसकर्मी रात बारह बजे उन्हें भोजीपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज ले गए। दारोगा संजय सिंह फर्रुखाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सिपाही से की जा रही है पूछताछ

एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने बताया कि सिपाही अश्वनी के जन्मदिन समारोह में अचानक किसी ने गोली चलाई, जो कि दारोगा के जा लगी। उनकी हालत खतरे से बाहर है। गोली किसने चलाई, इस मामले में एक सिपाही से पूछताछ की जा रही है।

भर्ती

यह भी पढ़ें: फिर हुआ IPS अफसरों का तबादला, बदल गए कई जिलों के कप्तान

यह भी पढ़ें: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS और 11 PCS का तबादला; देखें पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More