बीएचयू साउथ कैंपस में दुर्घटना के बाद छात्रगुट भिड़े, दो छात्रों की हालत गंभीर
बीएचयू के बरकछा यानि मिर्जापुर स्थित राजीवगांधी दक्षिण परिसर में दो मोरटसाइकिलों की भिड़ंत के बाद 2 हॉस्टल के छात्रों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान हमले में 2 छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को बीएचयू ट्रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read : नौतपा के खत्म होने के बाद भी, भीषण गर्मी की चपेट में वाराणसी
मोटरसाइकिल टकराने पर हुआ विवाद
घटना बुधवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है. कॉलेज परिसर में मोटरसाइकिल टकराने के बाद दोनों छात्रावास के गुटों के बीच जमकर मारापीट हुई. इससे अफरातफरी मच गई. दुर्घटना के बाद बीकॉम के छात्र अमन यादव की वीवोक के छात्रों ने पिटाई कर दी. साथ ही उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं हमलावर छात्र मारपीट के बाद फरार हो गये. मारपीट में दो छात्रों को गंभीर चोटें आईं. दोनों छात्र गुट वीवोक और बीकॉम के हैं, जो कॉलेज में ही विंध्याचल हॉस्टल व शिवालिक हॉस्टल में रहते हैं. बता दें कि इस घटना में नीतीश और मयंक नाम के छात्रों के भी शामिल होने की बात बताई जा रही है.
घायल छात्रों को ट्रॉमा सेंटर में कराया जा रहा इलाज
दोनों घायल छात्रों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहां दोनों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद नाराज छात्र बरकछा कॉलेज गेट के सामने बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समझा कर धरना खत्म करवाया. वहीं देहात कोतवाली थाने में बीएचयू साउथ कैंपस के अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
दोनों छात्रावासों के छात्रों में पहले भी हो चुके हैं विवाद
बीएचयू के बरकछा स्थित विंध्याचल हॉस्टल व शिवालिक हॉस्टल में रहने वाले वीवोक और बीकॉम छात्रों में विवाद पुराना बताया जाता है. दोनों हॉस्टल के छात्रों की पहले भी आपसी झड़पें हो चुकी हैं. हालांकि दोनों पक्षों के बीच शांति बनाये के प्रयास में कॉलेज प्रशासन असफल रहा है. वहीं आए दिन छात्रों की लड़ाई से छात्रावास के छात्रों में डर का माहौल रहता है. इसका असर पठन-पाठन पर भी पड़ता है.