विद्यार्थी परिषद ने बीएचयू के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या है मांग
काशी हिंदू विश्वविद्यालय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को कुल सचिव से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई के प्रतिनिधिमण्डल ने आज यानी शनिवार को कुल सचिव से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमण्डल ने लंका स्थित महामना की प्रतिमा की मरम्मत व सौंदर्यीकरण कराने की माँग की है.
साफ सफाई नहीं होने का लगाया आरोप
एबीवीपी बीएचयू के इकाई अध्यक्ष प्रशांत राय ने बताया कि लंका स्थित महामना जी की प्रतिमा जो विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये श्रद्धा का केन्द्र है , उस पर कई वर्षों से ध्यान नहीं दिया गया न ही उसका सौंदर्यीकरण कराया गया है. अभाविप के प्रतिनिधि मण्डल ने आज कुलसचिव से भेंट कर इन मुद्दों पर बात की व ज्ञापन सौंपा है.
Also Read- विमान में महिला क्रू मेंबर से छेड़खानी, एक घंटा देरी से भरा उड़ान
विश्वविद्यालय का नाम भी धुंधला
अभाविप बीएचयू के इकाई मंत्री भाष्करादित्य त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय में महिला महाविद्यालय तिराहे पर माँ सरस्वती की प्रतिमा का भी वही हाल है वहाँ भी साफ़ सफ़ाई का अभाव है तथा उसकी भी मरम्मत कराने की आवश्यकता है.
साथ ही काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर अंकित विश्वविद्यालय का नाम भी धुंधला हो गया जो ठीक से दिखाई नहीं देता है.
Also Read- शादी के वक्त मिले गहनों पर सिर्फ लड़की का अधिकार, पिता या पति का नहीं होगा दावा : SC
प्रतिनिधि मण्डल में काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुनीत मिश्र, पल्लव सुमन, अश्विनी चौहान , सत्यम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.