विदेशी छात्रा की पहल ने इस गांव को कर दिया अंधेरा मुक्त

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को सत्ता में आए तीन साल से भी ज्यादा का वक्त हो चला है लेकिन उनके द्वारा किए गए चुनावी वादों कोअब तक अमली जामा नहीं पहनाया मजा सका है। पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार बनने के बाद किसी भी परिवार को अंधेरे में नहीं रहना पड़ेगा। लेकिन देश में अब भी कई ऐसे राज्यों के जिले हैं जहां बिजली की पहुंच कोसो दूर है। लेकिन ब्रिटेन की क्लेमेंटाइन(Clementine) इस गांव में रौशनी की किरण फैला रही हैं।

अगर बात करें देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की तो यहां भी स्थिति जस की तस बनीं हुई है। हांलकि उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है तो ये कहने में कोई गलती नहीं होगी कि इस सूबे को भी अच्छा ट्रीटमेंट मिलना चाहिए। लेकिन इस प्रदेश  में भी कई ऐसे गांव हैं जहां पर लोगों के घरों में बिजली नहीं पहुंची है।

सवा सौ करोड़ वाले इस देश में अब भी हर पांचवे में से एक व्यक्ति बिजली की पहुंच से दूर है। बिजली की समुचित व्यवस्था न होने से ये गांव विकास से कोसो दूर  हैं। इन्हीं समस्याओं को दूर करने की एक छोटी सी पहल इंग्लैंड की क्लेमेंटाइन चैम्बन(Clementine) ने किया है।

Also read : कारगिल विजय दिवस : शहीदों को शत् शत् नमन

क्लेमेंटाइन कर रही हैं इस गांव को रौशन

क्लेमेंटाइन(Clementine) ने उत्तर प्रदेश में मिनी सोलर ग्रिड लगाकर लगभग एक हजार लोगों की जिदगी में उजाला फैला रही हैं। उत्तर प्रदेश के सर्वांतर गांव में क्लेमेंटाइन सोलर ग्रिड के माध्यम से 100 घरों को बिजली पहुंचा रही हैं। जिससे उस गांव में विकास की एक रोशनी नजर आने लगी है।

पीएचडी की छात्रा हैं क्लेमेंटाइन

क्लेमेंटाइन(Clementine) केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से पीएटडी कर रही हैं। इस मिनी सोलर के माध्यम से गांल के लोग अब बल्ब जलाने से लेकरमोबाइल चार्जिंग और पंखा चला रहे हैं। सौर उर्जा भारत में एक बड़े बाजर के रुप में उभर कर समाने आ रहा है। एक सर्वे के मुताबिक आने वाले तीन सालों में भारत में सौर उर्जा का उत्पादन बढ़कर करीब 20 हजार मेगावाट होने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More