पेट के तोंद मे बदलने की कशमकश!

0

जितेंद्र त्रिपाठी
पेट के तोंद मे बदलने का अंदेशा सबसे पहले तोंद के मालिक को ही होता है पर असमंजस बना रहता है पहले कुछ महीनों तक ! वो उसे पेट ही कहता रहता है ! उसके अस्तित्व से ही इनकार करता है ! हल्के से लेता है वो अपनी तोंद को ! समझाता है वो खुद को कि ये लगातार हो रहे शादी ब्याहो मे उडाये गये तर माल का नतीजा भर है ! उसे लगता है पिछले कुछ दिनो से पूरी न हो सकी नींद की वजह से हुआ है ऐसा और जल्दी ही वह अपने पुराने शेप मे लौट आयेगा ! नयी नयी तोंद के मालिक को लगता है कि ये मौसमी वायरल टाईप की ,भरी जवानी मे हुये मुँहासो जैसी ही कोई चीज है ! जिसे बिना इलाज के एकाध हफ्ते मे खुदबखुद ठीक हो ही जाना है !
पर ऐसा होता नही ! हफ्ते महिनो मे बदलते है वो नामुराद चीज उसके सीने से नीचे और कमर के ऊपर बेशरमी से अपना आयतन बढ़ाती रहती है ! बीवी बच्चे टोकने लगते हैं ऐसे में ! वो बीबी के माथे मढ़ता है अपनी तोंद ! उसके बनाये खाने को ,उसके जिद करके खरीदे गये टीवी को ,रोज रोज आते त्यौहारो को,अपने बाप, दादाओं की तोदों सी आनुवांशिकता को इसका जिम्मेदार बताता है ! तोंद का जिक्र होते ही मुँह बनाता है ! लड़ने भिड़ने पर उतारू हो जाता है और घर का माहौल खराब कर देता है ! चाहता ही नहीं कोई यह नाजुक मुद्दा छेड़े ! बीबी बच्चे जल्दी ही समझदार हो जाते हैं ऐसे में तोंद की और अनदेखी की जाने लगती है !
पर तोंद को पसंद आता नहीं अनदेखा किया जाना ! वह शर्ट के बटन तोड कर प्रगट हो जाना चाहती है ! हो ही जाती है ! मजबूर कर देती है बंदे को कि शर्ट इन करना छोड़ दे ! बीवी बच्चे मन मार कर भले ही तोंद की तरफ से आँखे फेर लें पर कमीने दोस्त यार मानते नहीं ! मजे लिये जाते हैं तोंद मालिक के ! तोंद के फायदे समझाने के साथ साथ उसे तोंद के निकल आने के ऐसे ऐसे कारण बताते हैं जो केवल खून जलाते हैं ! तोंद से पीछा छुड़ाने के ऐसे ऐसे जानलेवा तरीके भी बताना भी दोस्त अपना फर्ज समझते है जिन्हें अमल में लाने के चक्कर मे बंदे की जान जाते जाते बचती है !
बहुत बार तानों से प्रेरित भी होता है वो ! लड़ता है वो अपनी तोंद से ! कसम उठाता है कि वो वापस अपनी तेईस साल की उम्र वाला पेट हासिल करके ही दम लेगा ! अपने लिए कठिन टाइम टेबल तय कर लेता है वो ! नये मँहगे स्पोर्ट्स शू खरीदता है ! सुबह जल्दी उठकर घूमने जाना शुरू होता है ! क्या खाना है ! कितनी पीना है जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी इस टाइम टेबल मे जगह दी जाती है ! नजदीकी जिम की साल भर की फीस एडवान्स मे भर दी जाती है !
also read : सपा ने लखनऊ के लिए उतारा अपना मेयर प्रत्याशी
कपालभाति और अनुलोम विलोम भी जिंदगी मे चले आते हैं ! आयुर्वेद के मरियल से डॉक्टरो की सलाहों पर अमल भी होता है ! यह सिलसिला चलता भी है कुछ दिन ! फिर कभी अचानक लेट नाइट पार्टी हो जाती है ! मौसम अचानक खराब हो जाता है ! सुबह सुबह बॉस को लेने एयरपोर्ट भी जाना पड़ता है बंदे को ! कभी कभी पीठ की कोई नस खिंच जाती है ! नतीजा वही निकलता है इसका ! स्पोट्र्स शू पर धूल जमने लगती है और तोंद चीन की तरह चुपचाप अपना इलाका बढ़ाने में लगी रहती है !
तोंद और आदमी की लड़ाई में तोंद हमेशा बाजीराव पेशवा साबित होती है ! आपको हथियार डालने ही पड़ते है इस अजेय योद्धा के सामने ! घुटने टेकता है वो अपनी तोंद के सामने और संधि करने पर विवश होता है !ऐसे में अब क्या करे आदमी ! वो अनचाहे गर्भवती हो गयी महिला की तरह बर्ताव करता है ! ढीले कपडे़ पहनना शुरू करता है अब वो ! कुछ समय पहले ही खरीदी गई पेंट के बगावती हुकों को नजरअंदाज कर अगली साइज का पेंट खरीदता है ! फोटो शूट करते वक्त साँस बाहर छोड़ता है और तब तक साँस नहीं लेता जब तक फोटोग्राफर क्लिक ना कर दे ! अपनी फोटो तब तक एडिट करता है जब तक उसमे से तोंद अन्तर्ध्यान ना हो जाये !
Also Read : जयपुर में फटा ट्रांसफार्मर, 14 की मौत

तोंद से पराजित आदमी सोफे मे धँसे रहना स्वीकार कर लेता है ! अब टीवी पर बाबा रामदेव का पेट फुलाना ,पिचकाना प्रभावित नहीं करता उसे ! वो एक लार्ज पीत्जा ऑर्डर करता है और चैनल बदल देता है ! मान लेता है कि वो अब अपने घुटने कभी नहीं देख पायेगा !! स्मार्ट लोगों की संगत से बचता है अब वो ! अपने जैसे तोंद के मालिक पंसद आने लगते हैं उसे ! उसके तर्क अपनी तोंद को सपोर्ट करते हैं अब ! मामूली बात है ये यार ! क्या फर्क पड़ता है ! किसकी नहीं होती तोंद ! खाये पिये लोगो की निशानी है ये भाई ! एक उम्र के बाद तो सबकी निकल आती है ये ! हमारी भी है तो है !
तोंद का निकलना ,निकले रहना जन्म मरण सा ही विधि के हाथ है ! यदि ये आपका नक्शा बिगाड़ कर पाकिस्तान की तरह पैदा हो ही चुकी है तो मान लीजिये कि वह है ! इससे लड़ना समय और धन की बरबादी ही है और कुछ नही !
जीना सीखिये अपनी तोंद के साथ इसी में सार है !
तो यह थी तोंद महरानी की महिमा
(जितेंद्र त्रिपाठी दैनिक जागरण में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यह उनके फेसबुक वाल से लिया गया है)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More