राहुल की अध्यक्षता में CWC की बैठक, NRC समेत कई मुद्दों पर मंथन

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की दूसरी बैठक आज नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में चल रही है। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जी. सिद्धारमैया समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद हैॆं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में यूपीए चेयरपर्स सोनिया गांधी तबियत खराब होने के चलते शामिल नहीं हो पाईं।

असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का अंतिम मसौदा जारी

ऐसा माना जा रहा है कि इसमें असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के अंतिम मसौदे (एनआरसी) जारी होने के बाद गरमायी देश की सियासत पर चर्चा हो सकती है। साथ ही, राफेल समेत कई अन्य मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। इससे पहले 22 जुलाई को पहली बैठक हुई थी।

Also Read :  लखनऊ के गणेशगंज में मकान ढहने से बच्ची की मौत

कांग्रेस में राहुल गांधी की अध्यक्षता से पहले कार्यसमिति की बैठक छह महीने और साल भर में एक बार होती थी। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई जा सकती है और आगामी चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं से चर्चा की जा सकती है।

क्यों बुलाई कई सीडब्ल्यूसी की बैठक

असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के अंतिम मसौदे में 40 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं किए जाने को लेकर उठे सियासी बवाल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति (सीब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है। 15 दिन के भीतर दूसरी बार होने वाली सीडब्ल्यूसी की इस बैठक में आर्थिक स्थिति और मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी।

Also read : आरोपी को पकड़ कर लाओं पर पाओ एक लाख…

एनआरसी के मुद्दे पर पार्टी मुश्किल में हैं। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा जिस तरह एनआरसी को चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है, उससे पार्टी पर दबाव बढ़ा है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी सहित दूसरी विपक्षी पार्टियों को एनआरसी पर अक्रामक रुख अख्तियार करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन कांग्रेस की चिंताए बढ़ सकती है। क्योंकि, भाजपा इसे धार्मिक धुव्रीकरण के लिए इस्तेमाल करेगी।

आर्थिक स्थिति पर भी सीडब्ल्यूसी में चर्चा होने की संभावना

कांग्रेस एनआरसी को लागू करने की खामियों को लोगों तक पहुंचाना चाहती है। ऐसे में कांग्रेस सीडब्ल्यूसी में प्रस्ताव पारित कर प्रक्रिया की गलतियों को लोगों तक पहुंचाएगी। ताकि इसके सियासी असर को कम किया जा सके। इसके साथ देश के आर्थिक स्थिति पर भी सीडब्ल्यूसी में चर्चा होने की संभावना है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बैठक में देश के सामने मौजूद सभी राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

Also read : J&K: सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को किया ढेर, फेंके पेट्रोल बम

22 जुलाई को बुलाई थी बैठक

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 22 जुलाई को नव गठित सीडब्ल्यूसी की बैठक की थी। इस बैठक में सीडब्ल्यूसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन पर मुहर लगाते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ चर्चा करने के लिए राहुल को अधिकृत किया था। सीडब्ल्यूसी की बैठक में वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम ने गठबंधन का खाका पेश किया था। पार्टी ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर बहुमत का लक्ष्य तय किया था।

(साभार- हिन्दुस्तान)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More