आरोपी को पकड़ कर लाओं पर पाओ एक लाख …

0

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित राजभवन के सामने लूट और हत्या मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था जिसे बढ़ाकर अब एक लाख रुपए कर दिया गया है।

लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख किए जाने की घोषणा की है। एसएसपी ने कहा है कि आरोपी की शिनाख्त और पता बताने वाले को एक लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। इसके साथ ही बताने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

हाई सिक्योरिटी जोन है हजरतगंज का इलाका

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के हाई-सिक्योरिटी जोन राजभवन के पास दिनदहाड़े एक्सिस बैंक की कैश वैन के गनमैन की हत्या कर साढ़े छह लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।

Also Read :  लखनऊ के गणेशगंज में मकान ढहने से बच्ची की मौत

कानून मंत्री के घर के नजदीक हुई इस वारदात में कस्टोडियन उमेश शर्मा और ड्राइवर रामसेवक भी घायल हुए हैं।

STF को दी गई है जिम्मेदारी

इस मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने वारदात के खुलासे में यूपी एसटीएफ को लगाया है। SSP एसटीएफ अभिषेक कुमार सिंह अपनी टीम को जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई भी सुराग लगाने में असफल साबित हुई है। वहीं लखनऊ से सटे बाराबंकी और सीतापुर के लुटेरों पर यूपी एसटीएफ की निगाहें लगी हुई हैं।

एक लाख का इनाम घोषित

घटना के बाद राजधानी लखनऊ में सोमवार दोपहर ऐक्सिस बैंक के सामने कैश वैन लूट का सीसीटीवी फुटेज जारी हुआ था। जिसमें एक बदमाश बाइक पर भागता हुआ दिखाई दे रहा था। साथ ही पुलिस ने एक आरोपी का स्कैच भी जारी किया है।

इसके साथ ही बदमाशों पर अब 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की जानकारी देने वाले को ये इनाम की राशि दी जाएगी। राजधानी में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस प्रशासन से लेकर सरकार में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया गया है वो हजरतगंज का सबसे पॉश इलाका माना जाता है और एक किलोमीटर के दायरे में विधानसभा से लेकर सीएम कार्यालय और डीजीपी मुख्यालय है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More