ज्ञानवापी में जलाभिषेक करने से रोका तो किन्नर अखाड़ा की मंडलेश्वर ने खुद का कर लिया जलाभिषेक
जर्नलिस्ट कैफे, वाराणसी : किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हेमांगी सखी आज अचानक काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट संख्या-4 पर अपने समर्थकों के साथ पहुंची। गेट पर पहुंचकर ज्ञानवापी के अंदर जल चढ़ाने की मांग करने लगीं यह देखकर गेट संख्या-4 पर सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिसकर्मियों ने इस बात की सूचना आलाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर हेमांगी सखी को मनाने में जुट गए।
त्रिशूल लेकर हेमांगी ने किया तांडव
एसीपी अवधेश पांडेय ने कोर्ट में चल रहे केस का हवाला देते हुए मनाने का प्रयास किया। काफी लंबे मान मनौव्वल के बाद किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर मानीं। इस दौरान हेमांगी सखी ने जमकर अपना क्रोध दिखाया हाथ में त्रिशूल लेकर तांडव भी करने लगीं और हाथ में गंगाजल के पात्र से बीच सड़क पर स्नान करते हुए संकल्प लिया कि जब तक ज्ञानवापी मंदिर नहीं बनता तब तक बाबा विश्वनाथ का दर्शन नहीं करुंगी साथ ही उन्होंने कहा कि अभीतक ज्ञानवापी का गुंबद गिरा क्यों नहीं।
किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हेमांगी ने ज्ञानवापी के गेट नं 4 पर किया खुद का जलाभिषेक #GyanvapiHinduTemple #hemangi #varanasi#gyanvapi #Sawansomvar https://t.co/wosLOFhFfY pic.twitter.com/IHHAUGkxiS
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) July 31, 2023
हालांकि हेमांगी सखी ने हांथ में त्रिशूल लेकर घंटों तांडव किया। हइमआंगगई सखी का क्रोध देखकर सुरक्षाकर्मी इधर उधर दुबकने भी लगे थे। बरहाल किसी तरह से समझा बुझाकर हइमआंगगई सखी को शांत करवाया गया।
हेमांगी ने सीएम योगी का किया समर्थन
किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर हेमांगी सखी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ज्ञानवापी वाले बयान का किया समर्थन। ज्ञानवापी पर सीएम के बयान का समर्थन करते हुए हेमांगी सखी ने कहा कि हमारा समर्थन है। सरकार और योगी आदित्यनाथ का ज्ञानवापी के मामले में समर्थन करती हूं।
गेट नं 4 पर कर लिया खुद का जलाभिषेक
हेमांगी सखी ने कहा कि ज्ञानवापी से भोले बाबा को मुक्ति दिलाने के लिए आंदोलन भी करेंगे। बता दें कि हेमांगी सखी ज्ञानवापी मस्जिद में जलाभिषेक करने के लिए वहां गई थी। ज्ञानवापी में हेमांगी जलाभिषेक करने की जिद पर अड़ी रहीं। काफी समझाने के बाद किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर हेमांगी ने मंदिर के गेट नंबर 4 पर पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद खुद का जलाभिषेक किया।
Also Read : अब तिरुपति के लड्डुओं में नहीं पड़ेगा नंदिनी घी, जानिए क्या है नंदिनी घी का मामला