वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी, पुलिस आरोपी को खोजने में जुटी…
वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर गुरूवार को बड़ा मामला सामने आया है, जहां पर लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22346) पत्थरबाजी की गयी है. आपको बता दें कि बुधवार की रात इस यह घटना को वाराणसी के पास अंजाम दिया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने बुधवार रात करीब 8.15 बजे ट्रेन C5 के खिड़की के शीशे पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिसकी वजह से ट्रेन काफी क्षतिग्रस्त हो गयी.
वहीं इंडियन रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि ”वंदे भारत ट्रेन नंबर 22346 पर पत्थरबाजी की गई है. ट्रेन लखनऊ से पटना जा रही थी. बनारस और काशी के बीच रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर फेंका गया. पत्थरबाजी की घटना रात करीब सवा आठ बजे की है. मामला सामने आने के बाद RPF ने कार्रवाई की है.”
आरोपी की तलाश जारी
घटना के बाद RPF स्टाफ ने बनारस और काशी में घटनास्थल पर छापेमारी की, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वहीं रेलवे अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत आउट पोस्ट काशी के थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रभारी निरीक्षक RPF व्यासनगर इस घटना की जांच कर रहे हैं. इनका कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वंदे भारत में लगे कैमरे की जांच करने के लिए स्थानीय जानकारी जुटाई जा रही है.
Also Read: जानें कौन हैं दुनिया का पहले शिक्षक…?
इससे पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
आपको बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई है. इससे पहले भी कई सारे ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. इससे पूर्व जुलाई में गोरखपुर से लखनऊ की ओर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22549) ट्रेन पर अराजकतत्वों ने पत्थर फेंके थे जिससे बहुत सी खिड़कियों के शीशे टूट गए थे. दूसरी ओर पटना जा रही बंदे भारत पर किए गए पथराव से कोच संख्या C1, C3 और एग्जीक्यूटिव कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं. ट्रेन पर अचानक हुए पथराव से यात्री घबरा गए और कोच में हड़कंप मच गया था. संयोग था कि पत्थरबाजी में कोई यात्री जख्मी नहीं हुआ.
बता दें कि इस तरह की घटनाएं गुजरात, बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में वंदे भारत ट्रेन पर हुई थी. उन मामलों में कई राज्यों ने संदिग्ध दोषियों को गिरफ्तार भी किया था.