पैगम्बर मोहम्मद टिप्पणी: यूपी-दिल्ली से बंगाल तक जुमे की नमाज के बाद हुआ हंगामा, देखें Photos

0

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला लगातार गरम होता जा रहा है. इस मामले पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, देवबंद, मुरादाबाद, सहारनपुर, हावड़ा, हैदराबाद, रांची समेत कई जगह हंगामा, पथराव और आगजनी हुई. हिंसक हो रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

प्रयागराज

2 बजे नमाज के बाद हजारों की भीड़ ने नारेबारी और प्रदर्शन के बाद पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो भीड़ गलियों और छतों पर पहुंच गई और पुलिस पर पथराव करने लगी. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इस दौरान उपद्रवियों ने कुछ ठेलों को आग के हवाले भी कर दिया.

प्रयागराज में उपद्रवियों ने पीएसी की गाड़ी में लगाई आग

सहारनपुर

यहां के नवाबगंज में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों ने नवाबगंज से लेकर घंटाघर तक जमकर प्रदर्शन किया. जुलूस से लौटते हुए लोगों ने नेहरू मार्केट में खुली दुकानों पर पथराव किया. इस दौरान दहशत के कारण क्षेत्र में बाजार धड़ाधड़ बंद हो गया. घटना के बाद पुलिस के कार्रवाई शुरू की. अब तक 20 से अधिक लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

सहारनपुर में बवाल के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

सोलापुर

यहां जुमे की नमाज के बाद जमकर प्रदर्शन हुआ. यहां लोगों ने नुपुर शर्मा पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं होगी.

सोलापुर में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे।

हाथरस

यहां के पुरदिलनगर कस्के में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.

हाथरस में बवाल के बाद मौके पर तैनात फोर्स।

फिरोजाबाद

यहां जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने जुलूस निकालने का प्रयास किया. ये देखते ही वहां तैनात पुलिस फोर्स अलर्ट हो गया. मौके पर जिले भर के अधिकारी पहुंच गए. पुलिस ने इस जुलूस को रोक लिया है. बताया गया है कि नालबंद पर नमाज के बाद मुस्लिम लोगों ने जुलूस निकालने का प्रयास किया. जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है. नालबंद में 2:30 बजे जुमे की नमाज अदा की गई थी। उसके एक घंटे बाद जुलूस निकालने का प्रयास किया गया.

जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकालने का प्रयास

मुरादाबाद

यहां के थाना मुगलपुरा इलाके में स्थित मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपद्रव करने वालों पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके भगाया। अब हालात काबू में है.

मुरादाबाद में जुमे की नमाज के बाद उपद्रव

देवबंद

यहां के रशीदिया मस्जिद के बाहर भी जमकर बवाल हुआ. यहां नमाजियों ने पुलिस पर पथराव किया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 8 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. पत्थरबाज हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए थे.

जुमे की नमाज के बाद लगा हुजूम।

कोलकाता

यहां पर जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया और नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की.

कलकत्ता में भी बड़ी संख्या में लोग जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर उतर गए।

हावड़ा

यहां बड़ी संख्या में नमाजियों ने हावड़ा में नेशनल हाइवे 116 को ब्लॉक कर आगजनी की. इस दौरान गाड़िया, ऐंबुलेंस, पुलिस वाहन, फायर टेंडर और ट्रक वगैरह ट्रैफिक में फंसे रहे. सीएम ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से रास्ता खाली करने की अपील की. करीब 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया.

हावड़ा में जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया।

रांची

झारखंड की राजधानी रांची में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिमों ने उग्र प्रदर्शन किया. पुलिस फोर्स पर पथराव किया. इसके बाद पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झड़प हुई. इस झड़प में रांची के एसपी सिटी अंशुमान कुमार सहित 12 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए.

रांची में भी उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया। इसमें कई लोग घायल हो गए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More