Share Market: भारतीय शेयर बाजार में आज बंपर उछाल देखने को मिला. शेयर बाजार में आज उम्मीद के मुताबिक शुरुआत में तेजी देखने को मिली. कारोबार के शुरुआत में आज Nifty 500 अंक तो Sensex 1700 अंक की उछाल आई. इतना ही नहीं आज के शुरुआती कारोबार में आईटी, ऑटो, रियल्टी, मेटल समेत सभी सेक्टर्स में बंपर तेजी देखी गई. निफ्टी पर टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एमएंडएम टॉप गेनर्स में रहे.
सेंसेक्स के सभी शेयर ग्रीन में…
बता दें कि sensex में 30 शेयर लिस्टेड है जिसमें आज के कोई भी शेयर लाल निशान पर नहीं है. सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स, HDFC बैंक में है. इतना ही नहीं आज Sensex के सभी शेयर हरे निशान पर रहे.
ALSO READ : कलश यात्रा संग प्रारंभ हुआ 22 अप्रैल तक चलने वाला रुद्रचंडी महायज्ञ
ट्रंप के टैरिफ रोक के बाद तेजी…
गौरतलब है कि ट्रंप के टैरिफ लगाने के एलान के बाद दुनियाभर में शेयर मार्केट में भूचाल देखने को मिला था. हालांकि, इसके बाद अमेरिका ने चीन को छोड़कर बाकी देशों पर लगने वाले टैरिफ में अगले 90 दिनों के लिए ब्रेक लगाते हुए उसे सिर्फ 10 प्रतिशत ही रखा. जबकि चीन के ऊपर कुल टैरिफ 145 प्रतिशत कर दिया. इसके जवाब में चीन ने भी पलटवार करते हुए 125 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. कहा जा रहा है कि दो आर्थिक महाशक्तियों के बीच इस ट्रेड वॉर का भी अलग-अलग तरह से मार्केट पर असर पड़ना तय है.
ALSO READ : Ambedkar Jayanti: संविधान को जला देना चाहिएः डॉ. भीमराव आंबेडकर
कैसा था बाजार का रूख …
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 70 देशों पर टैरिफ पर रोक लगाने के फैसले के बाद से ही दुनिया भर के मार्केट में तेजी आई. भारतीय शेयर बाजार में ट्रंप के इस फैसले के बाद रौनक लौटी. बीते कारोबारी दिन में शुक्रवार को सेंसेक्स 1.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75,157.26 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 429.40 अंक या 1.92% की बढ़त के साथ 22,828.55 पर बंद हुआ.