Ramji Lal Suman: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में दिए गए राणा सांग का विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ की आज एक बार उन्होंने फिर विवादित बयान दे दिया है. इसके बाद फिर विवाद खड़ा होना तय है. रामजी सुमन ने समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मंदिर के नीचे बौद्ध मठ होने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ने चाहिए.
हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ…
बता दें कि कल आंबेडकर जयंती के मौके पर पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि, गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ने चाहिए. अगर तुम कहते हो कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है तो हमे यह कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है.
DNA पर दिया विवादित बयान…
रामजी लाल सुमन ने पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक बार फिर उनके बोल बिगड़ गए. उन्होंने कहा कि अगर आप कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का DNA है तो तुम में किसका DNA है ? इस दौरान उन्होंने करणी सेना पर भी हमला बोला. कहा कि हमने अभी तक तीन सेना सुनी थी, नौ सेना, थल सेना और वायु सेना, यह चौथी सेना कौन सी पैदा हो गई.
करणी सेना पर बोला हमला…
बता दें कि रामजी लाल सुमन ने कहा कि-चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. चीन अरुणाचल प्रदेश को अपने हिस्से में दिखाता है.करणी सेना के रणबाकुरों को चीन सीमा में जाना चाहिए और चीन से हमे बचाना चाहिए. अगर यह तुम नहीं करने हो तो तुमसे ज्यादा नकली इस देश में कोई नहीं.
ALSO READ : शेयर बाजार में भारी उछाल, Nifty 500 अंक तो Sensex 1700 अंक उछला…
मुसलमानों को बाबर की औलाद कहने वालों से लड़ाईः सुमन…
रामजीलाल सुमन ने एक बार फिर कहा कि इस देश में क्षत्रियों का काम तो मदद करना है. भरतपुर के राजा सूरजमल ने सिर काटे,लेकिन किसी गरीब का सिर नहीं काटा, उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में वह अकेले नहीं है इसमें PDA साथ में है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई उनसे है जो इस हिंदुस्तान में मुसलमानों को बाबर की औलाद कहते हैं.