ट्रेन रुकवाने के लिए स्टेशन मास्टर को मारी थी गोली, दुकानदार गिरफ्तार
मिर्जापुर के नरायनपुर भितरी बाजार के रहनेवाला है रमेश केशरी
पिछले दिनों स्टेशन मास्टर को गोली मारने के आरोपित को शनिवार को चंदौली जिले की मुगलसराय (डीडीयू नगर) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपित ने ट्रेन रुकवाने का दबाव बनाने के लिए स्टेशन मास्टर को गोली मारी थी, ताकि उसका अवैध वेंडिंग का धंधा चलता रहे. पुलिस ने आरोपित को थाने लाकर पूछताछ की और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया.
Also Read: वाराणसी: पावर हाउस में झुलसे संविदाकर्मी की मौत के बाद हंगामा
गौरतलब है कि औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र के हमीदपुर के पास बुधवार की देर रात बाइक सवार तीन हमलावरों ने जीवनाथपुर स्टेशन मास्टर वीरेंद्र वर्मा (58) को गोली मार दी थी. गोली वीरेंद्र वर्मा के कमर में लगी थी. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भिजवाया. घायल स्टेशन मास्टर ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले अवैध वेंडर के साथ उनका विवाद हुआ था. इसके आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुटी थी.
जीवनाथपुर स्टेशन के पास चलाता है चाय-पान की दुकान
पुलिस की जांच में मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर भितरी बाजार के रहनेवाले रमेश केशरी का नाम प्रकाश में आया. पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित रमेश ने बताया कि जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास उसकी चाय-पान और पानी की दुकान है. वह स्टेशन मास्टर से ट्रेन रुकवाने के लिए कह रहा था, ताकि यात्री उसकी दुकान से सामान की खरीदारी करें. लेकिन स्टेशन मास्टर ने इनकार कर दिया था. इससे उसका धंधा चौपट हो रहा था. इससे नाराज होकर उसने स्टेशन मास्टर को गोली मार दी.
बीरभानपुर हाईवे पर बोलोरो व ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत
राजातालाब थाना थाना क्षेत्र के वीरभानपुर स्थित साईं मंदिर के पास हाईवे पर शनिवार की भोर में मोहनसराय रोड पर रांग साइड से आ रही बोलेरो की सामने से आ रही ट्रेलर से आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में बोलेरो सवार चित्रकूट निवासी ड्राइवर रामाश्रय को हल्की चोट लगी. बाकी सभी सवार बाल-बाल बच गये. घटनास्थल पर ट्रेलर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा और कस्बा चौकी प्रभारी अविनाश कुमार सिंह ने क्षतिग्रस्त ट्रेलर और बोलेरो को अपने कब्जे में लिया.