प्रदेश अध्यक्ष ने अपने ही MLA को बोल दिया ‘चोर’

statment on sp or bsp

आये दिन भाजपा के मंत्री और विधायक बेतुके बयान देकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इसी लिस्ट में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  महेन्द्र  नाथ पांडे का नाम भी जुड़ गया है।

Also Read :  लखनऊ में बिना एनओसी के चल रहे हैं अधिकतर होटल

दरअसल, महेन्द्रनाथ एक डिग्री कालेज में साइंस और कॉमर्स फैकल्टी के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां अपनी ही पार्टी के विधायक कैलाश सोनकर को सबके सामने चोर बोल दिया। उनका ये कहना था कि वहां मौजूद सभी ठहाके मार कर हंसने लगे।

अजगरा से विधायक हैं कैलाश

मालूम हो कि कार्यक्रम में विधायक कैलाश नाथ सोनकर का नाम न देखकर लोगों द्वारा इसका कारण पूछने पर महेंन्द्र नाथ पांडे ने इशारा करते हुए सोनकर को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के सामने चोर बोल दिया।

पांडे ने कहा कि  शिलापट्ट पर भाजपा विधायक का नाम इसलिए नहीं लिखा है क्योंकि वो चोर निकल गया। इतना सुनते ही वहां मौजूद लोग ठहाके मार के हंसने लगे। कैलाश नाथ सोनकर अजगरा से सुभासपा के विधायक हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)