राजभर नहीं कर पायेंगे रैली

0

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव प्रचार खत्म होने के तत्काल बाद जिले की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी। बाहर से आने वालों से पूछताछ होगी और उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त बुधवार को लखनऊ जोन के तहत आने वाले लखनऊ व फैजाबाद मण्डल के सभी जिलों के डीएम, एसएसपी व एसपी के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
also read : राहुल के लिए उनका कुत्ता और कार्यकर्ता एक बराबर हैं : विज
घटनाओं में हुई कार्रवाई की जानकारी ली
उन्होंने हाल के दिनों में हुए जघन्य अपराधों व सांप्रदायिक घटनाओं में हुई कार्रवाई की जानकारी ली।समीक्षा के दौरान उन्होंने पिछले लोकसभा, विधानसभा, पंचायत और नगर निकाय के चुनावों में हुई घटनाओं और जिलों में जघन्य अपराधों व सांप्रदायिक घटनाओं में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली।
also read : खिचड़ी को लेकर खूब पक रही हैं खिचड़ी
गतिविधियों के बाबत भी अफसरों से सवाल किए
आपराधिक दण्ड संहिता की धाराओं 107, 116, 109, 110जी, 122 के तहत दर्ज एफआईआर, गुण्डा एक्ट में चिन्हित अपराधियों, जिला बदर किए गए अपराधियों, लाइसेंसी जमा करवाने, लाइसेंसी  की दुकानों की जांच, अवैध शराब व अवैध आग्नेया और विस्फोटक की बरामदगी के बारे में भी विचार विमर्श हुआ। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अग्रवाल ने पहली अप्रैल 2017 से अब तक कितने अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुली, जिले में कुल हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गतिविधियों के बाबत भी अफसरों से सवाल किए।
also read : पार्टी जीती तो शाहबाज हो सकते हैं PAK के PM
लखनऊ में प्रस्तावित रैली पर रोक लगा दी है
राज्य मुख्यालय विशेष संवाददाताप्रदेश में नगर निकाय चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संहिता पर सख्ती से अमल की कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग ने कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की पांच नवंबर को लखनऊ में प्रस्तावित रैली पर रोक लगा दी है।
पांच नवंबर को प्रस्तावित रैली स्थगित कर दी है
राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के.अग्रवाल ने बुधवार को समाचार पत्रों में रैली के बाबत प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी से स्वयं बात की और उन्हें आचार संहिता लागू होने के बाद भी रैली की प्रशासनिक अनुमति वापस न लिए जाने पर सख्त हिदायत भी दी। कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ में आगामी पांच नवंबर को प्रस्तावित रैली स्थगित कर दी है।
also read : फोटो में विराट था इसलिए उसकी चर्चा होती है : नेहरा
रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर ही यह रैली होगी
अब यह रैली 28 जनवरी को होगी।श्री राजभर ने हिन्दुस्तान को बताया कि निकाय चुनाव की वजह से लगी आचार संहिता और राज्य निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए उनकी पार्टी ने पांच नवंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में प्रस्तावित रैली स्थगित कर दी है। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर ही यह रैली होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More