अखिलेश की सभा में भगदड़, पुलिस ने भांजी लाठियां

0

आजमगढ़: देश में लोकसभा के पांचवी चरण का चुनाव हो चुका है. छठवें चरण के लिए प्रचार- प्रसार तेजी से जारी है. इसी बीच आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आजमगढ़ की लालगंज लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान एक बार फिर भगदड़ मच गई और कहा जा रहा है कि समर्थकों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके और कुर्सियां भी चलाईं.

दरोगा प्रसाद मैदान में…

बता दें कि आजमगढ़ की लालगंज लोकसभा सीट से सपा के दरोगा प्रसाद चुनावी मैदान में हैं. वही, BJP ने इस बार यहाँ से नीलम सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा है. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने के लिए सरायमीर थाना क्षेत्र के खारेमा बाजार पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि जैसे ही अखिलेश मंच पर पहुंचे वैसे ही सपा के कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और बैरिकेड तोड़कर मंच की और बढ़ने लगे. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी बरसाई तो भगदड़ मच गई.

कुर्सियों से किया हमला

दरअसल, आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में खरेवा मोड़ पर समाजवादी पार्टी की एक जनसभा का आयोजन किया गया. इसी बीच मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में जमकर बवाल हुआ. बेलगाम कार्यकर्ताओं ने जब उपद्रव शुरू किया तो पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. इस दौरान जमकर कुर्सियां तोड़ी गईं और कुर्सियों से एक-दूसरे पर हमला भी किया गया. अखिलेश यादव मंच पर बैठे रहे और संचालक लगातार लोगों से अपील करते रहे, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा.

मां बनने वाली है कैटरीना कैफ …!

पुलिस ने पाया काबू

पुलिसकर्मियों को स्थिति को संभालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. किसी प्रकार लाठी भांजकर स्थिति को काबू करने की कोशिश की गई. बता दें कि छठवें चरण के तहत आजमगढ़ में 25 मई को मतदान होना है. इसी को लेकर अखिलेश यादव की जनपद में यह पहली जनसभा थी, लेकिन इसमें जिस प्रकार से हंगामा हुआ उससे एक बार फिर कई सवाल खड़े हो गए. हालांकि काफी मशक्कत के बाद जनसभा की फिर से शुरुआत की गई, जिसके बाद अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More