वसूलीबाज सिपाही पर चला एसएसपी का चाबुक, गांवों में वसूली करने का निकाला था नया तरीका
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. उम्मीदवार जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है और तैयारियों में जुटा है. लेकिन पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारी अब चुनाव के नाम पर लूट मचाने की कोशिश कर रहे हैं. बुलंदशहर जिले में एक सिपाही का निवर्तमान प्रधान को धमकाकर 40 हजार रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. शुरूआती जांच में सिपाही (constable) पर लगे आरोप सही पाए गए जिसके बाद एसएसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है.
प्रधान पद के उम्मीदवार से 40 हजार की वसूली
आपको बता दें कि, मढ़ावली गांव के निवर्तमान प्रधान और प्रधान पद के प्रत्याशी सतेंद्र कुमार ने सिपाही अमित तोमर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.प्रधान पद के प्रत्याशी का कहना है कि, सिपाही पिछले दिनों उनके घर पहुंचा था. इस दौरान बिना अनुमति के सभा करने और कोरोना नियमों को तोड़ने को लेकर पहले फटकार लगाई और धमकाने लगा.
सिपाही ने डरा धमकाकर वसूले रुपये
सिपाही ने सतेंद्र कुमार पर वोटर्स को शराब बांटने का आरोप लगाकर पर्चा रद्द करवाने की धमकी दी. इसके बाद सिपाही अमित तोमर ने 40 हजार रुपये की मांग की और कहा कि, मामले को रफा-दफा करवाना है तो पैसे दे दो. प्रधान पद के प्रत्याशी ने डरकर 40 हजार रुपये दे दिए.
यह भी पढ़ें- शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, दारोगा समेत तीन महिला सिपाही घायल
पीड़ित ने इसकी शिकायत आलाधारियों से की. मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने जांच करवाई तो सही पाया गया. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया और आगे जांच के आदेश दिए हैं.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)