SSC GD Constable Result: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गयी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 का आज परिणाम जारी कर दिया गया है। 49,590 पदों पर कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों , एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के लिए भर्ती निकली थी। जिन उम्मीदवारो को आखिरी राउंड के लिए चुना गया है, वे अंतिम रिजल्ट को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.nic.in पर जाकर देख सकते है ।
आयोग ने कहा, “एसएसएफ, एनसीबी या सीएपीएफ के लिए आवंटन, उम्मीदवारों की योग्यता सह वरीयता , संबंधित राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में रिक्तियों की उपलब्धता, सीमावर्ती जिले और नक्सल/उग्रवाद प्रभावित जिलों के लिए आरक्षण और श्रेणी-वार आरक्षण के अनुसार किया गया है।”
also read : मीडिया जगत की हकीकत और संघर्ष को बयां करती बॉलीवुड की फिल्में…
महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति
एसएसएफ, सीएपीएफ और असम राइफल्स में नियुक्ति के लिए प्रोविजनली चयनित उम्मीदवारों का श्रेणीवार विवरण निम्न प्रकार है-
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की 567 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 404 है।
एससी कैटेगरी की 862 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 808 है।
एसटी कैटेगरी की 524 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 511 है।
ओबीसी कैटेगरी की 1200 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 1138 है।
यूआर कैटेगरी की 2378 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 2256 है।
also read : 1982 में डकैती 2023 में सजा, जानें क्या है 41 साल पुराने गुनाह की पूरी कहानी ..
पुरुष अभ्यर्थियों की नियुक्ति
एसएसएफ, सीएपीएफ और असम राइफल्स में नियुक्ति के लिए प्रोविजनली चयनित उम्मीदवारों का श्रेणीवार विवरण निम्न प्रकार है-
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की 4753 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 3545 है।
एससी कैटेगरी की 6726 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 6568 है।
एसटी कैटेगरी की 9552 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 3951 है।
ओबीसी कैटेगरी की 567 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 9356 है।
यूआर कैटेगरी की 18665 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 17842 है।
ईइसएम कैटेगरी की 4957 रिक्तियां थीं और चयनित उम्मीदवारों की संख्या 877 है।