साल 2011 को विश्व कप का फाइनल मैच जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। 1983 के बाद एक बार फिर भारत विश्व विजेता बना था। इस मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जो यादगार विनिंग छक्का लगाया था, वो आज भी इंडियन क्रिकेट फैंस के जहन में ताजा है। यह विश्व कप सचिन का एक बड़ा सपना था जो पूरा हुआ था।
यह वह मैच था जिसने हर भारतीय के दिल में खास जगह बनाई थी। लेकिन अब करीब 9 साल बाद श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने आरोप लगाया है कि उनके देश ने 2011 वर्ल्ड कप बेच दिया था और भारत के खिलाफ फाइनल मैच जानबूझकर गंवाया था।
स्थानीय टीवी चैनल ‘सिरासा’ को दिए इंटरव्यू में अलुथगामगे ने कहा कि फाइनल फिक्स था। भारत ने 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गौतम गंभीर (97) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (91) की पारियों की बदौलत जीत दर्ज की थी।
श्रीलंका के तत्कालीन खेल मंत्री अलुथगामगे ने कहा, ‘आज मैं आपसे कह रहा हूं कि हमने 2011 वर्ल्ड कप बेच दिया था, जब मैं खेल मंत्री था तब भी मैंने ऐसा कहा था।’
हालांकि उस मैच में शतक जड़ने वाले पूर्व कप्तान जयवर्धने ने हालांकि इन आरोपों को बकवास करार दिया है। इन दावों को हालांकि बकवास करार देते हुए पूर्व क्रिकेट कप्तान महेला जयवर्धने ने सबूत मांगे हैं।
उन्होंने ट्वीट में पूछा, ‘क्या चुनाव होने वाले हैं? जो सर्कस शुरू हुआ है वो पसंद आया, नाम और सबूत?’
Is the elections around the corner 🤔Looks like the circus has started 🤡 names and evidence? #SLpolitics #ICC https://t.co/bA4FxdqXhu
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) June 18, 2020
यह भी पढ़ें: विश्व कप 1983 में भारत की जीत ने बदल दिए थे क्रिकेट के तेवर
यह भी पढ़ें: विश्व कप 2019 : भारत की हार से खुश हुआ पाकिस्तानी क्रिकेटर, कही ये बात!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]