बनारस समेत पूरे देश में आज यानि गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में भारत की जीत के लिए लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. इसी कड़ी में काशीवासियों ने हवन-पूजन कराया. अर्दली बाजार स्थित पांचोंवीर बाबा मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने हाथ में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर लेकर पूजन-अर्चन किया.
Also Read : बनारस से इस शहर के लिए अब हर आधे घंटे पर चलेगी बसें..
बाबा विश्वनाथ से जीत का मांगा आशीर्वाद
हवन का नेतृत्व कर रहे जतिन सिंह ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी से भारतीय टीम की जीत के लिए आह्वान किया गया है. वहीं बाबा से जीत का आशीर्वाद मांगा है. खिलाड़ियों पर बाबा की कृपा बनी रहे उन्होने बताया कि यह हवन भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए किया गया है.
इंडिया- इंग्लैंड के बीच होनी है भिड़न्त
बता दें कि गुरूवार को सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. दोनों टीमों में से विजेता टीम फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका से खेलेगी. मैच में बारिश की संभावना भी है. 70 प्रतिशत बारिश होने को लेकर संभावना जताई जा रही है. अगर मैच रद्द होता है तो कोई रिजर्व डे न होने के कारण भारत फाइनल के लिये क्वालीफाइ हो जाएगा क्योंकि भारत का ग्रुप 8 में प्रदर्शन इंग्लैंड से बेहतर था.
पिछले टी-20 का बदला लेने उतरेगी भारतीय टीम
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी थी. इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था. वहीं रोहित एंड कम्पनी इस मैच का बदला लेने के इरादे के साथ मैच में उतरेगी. वहीं अपने पिछले मैच में इंडिया टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने भी भारतीय टीम को 2023 वनडे विश्वकप के फाइनल में मात दी थी.
साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया
पहले सेमीफाइनल के मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वर्ष 1992 के बाद से यह पहला मौका होगा जब साउथ अफ्रीका किसी भी आईसीसी के प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला खेलेगी. अफगानिस्तान मात्र 56 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई जबकि अफ्रीका ने 9 विकेट से यह मुकाबला 11 ओवर शेष रहते जीत लिया. फाइनल में उसका मुकाबला इंडिया या इंग्लैंड से होगा.