सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने काशी पहुंची एसपीजी टीम
18 जून को काशी आएंगे पीएम मोदी, किसानों से करेंगे संवाद
इटली में जी-7 सम्मेलन में भाग लेने के बाद लैाटे प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को पहली बार काशी आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पीएम 18 जून को काशी में भैरोनाथ स्थित बाबा काल भैरव का दर्शन कर वहां से काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन-पूजन के पश्चात दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. इसके अलावा मेहदीगंज में किसान संवाद का उनका मुख्य कार्यक्रम है.
Also Read : काशी के 300 किसानों को पीएम मोदी देंगे आवास की सौगात
एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था को परखा
पीएम मोदी के दौरे से पहले शनिवार को वाराणसी पहुंची एसपीजी ने सभी स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा. दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि आरती स्थल का सुरक्षा के दृष्टि से काफी देर तक प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा के सारे पहलुओं को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी एसएस चिनप्पा, एसीपी प्रज्ञा पाठक व सांस्कृतिक विभाग के अधिकारी रहे.
राजेंद्र प्रसाद घाट, दशाश्वमेध और शीतला घाट का किया निरीक्षण
पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ राजेंद्र प्रसाद घाट, दशाश्वमेघ घाट, शीतला घाट पर काफी देर तक गंगा आरती में आनेवाले पर्यटकों के भीड़ के सम्बंध में और सुरक्षा के बारे में अधिकारी विचार-विमर्श करते दिखे. इसके अलावा मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना..
300 किसानों को देंगे आवास
बता दें कि पीएम मोदी अपने काशी दौरे पर मेहदीगंज में क़रीब 300 किसानों को आवास देंगे. वहीं इस दौरान पीएम मोदी किसानों के उत्पादों का निरीक्षण कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार यहां विभिन्न स्टॉलो की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.