UP पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, इन रूटों पर यह है व्यवस्था
प्रयागराज रामबाग समेत नौ स्टेशनों पर की गई विशेष व्यवस्था
उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा के क्रम में 30 और 31 अगस्त को शेष लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है. ऐसे में परीक्षार्थियों के आवागमन के कारण प्रमुख स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ होने की सम्भावना है. यात्री यातायात में सामान्य से अधिक भीड़ की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों जैसे प्रयागराज रामबाग, देवरिया सदर, भटनी, बलिया, गाजीपुर सिटी, मऊ, बनारस एवं आजमगढ़ स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं की गईं है. रेलवे की ओर से इन स्टेशनों से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहीं हैं.
Also Read : जानें क्या होता है घोस्टिंग बिहेवियर ? जो आपके संबंध को कर सकता है बर्बाद…
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 30 और 31 अगस्त चलने वाली गाड़ियां
– बनारस से 30 एवं 31 अगस्त को चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस विशेष गाड़ी बनारस से 30 मिनट रिशेड्यूल कर 16.30 बजे के स्थान पर 18.00 बजे चलाई जायेगी.
-वाराणसी सिटी से 30 अगस्त को चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 20 मिनट रिशेड्यूल कर 17.55 बजे के स्थान पर 18.15 बजे चलाई जायेगी.
– वाराणसी सिटी से 31 अगस्त को चलने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 60 मिनट रिशेड्यूल कर 16.50 बजे के स्थान पर 17.50 बजे चलाई जायेगी.
– वाराणसी सिटी से 30 एवं 31 अगस्त को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस गाड़ी वाराणसी सिटी से 60 मिनट रिशेड्यूल कर 17.00 बजे के स्थान पर 18.00 बजे चलाई जायेगी.
– गोरखपुर से 30 एवं 31 अगस्त को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी गोरखपुर से 95 मिनट रिशेड्यूल कर 23.00 बजे के स्थान पर 00.35 बजे चलाई जायेगी.
– वाराणसी सिटी से चलने वाली 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 35 मिनट रिशेड्यूल कर 17.40 बजे के स्थान पर 18.15 बजे चलाई जायेगी.
इसके अलावा रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी तिथियों में विभिन्न शहरों में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु 07 जोड़ी अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा. इनमें-
-05129/05130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 2 ट्रिप में और वाराणसी सिटी से 2 ट्रिप में चलाई जायेगी.
-05182/05181 प्रयागराज रामबाग-बलिया- प्रयागराज रामबाग परीक्षा विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 30 एवं 31 अगस्त को 2 ट्रिप में एवं बलिया से 2 ट्रिप में चलाई जाएगी.
-05183/05184 बलिया -प्रयागराज रामबाग-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 2 ट्रिप में और प्रयागराज रामबाग से 2 ट्रिप में चलाई जाएगी.
-05179/05180 बलिया-गोरखपुर-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 3 ट्रिप में एवं गोरखपुर से 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक 3 ट्रिप में चलाई जाएगी.
-05175/05176 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 2 ट्रिप में और वाराणसी सिटी से 2 ट्रिप में चलाई जायेगी.
-05177/05178 आजमगढ़-वाराणसी सिटी-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 3 ट्रिप में और वाराणसी सिटी से 29 से 31 अगस्त तक 3 ट्रिप में चलाई जायेगी.
-05185/05186 आजमगढ़ -गोरखपुर-आजमगढ़ परीक्षा विशेष गाड़ी आजमगढ़ से 29 से 31 अगस्त तक 4 ट्रिप में एवं गोरखपुर से 30 अगस्त से 01 सितम्बर तक 3 ट्रिप में चलाई जाएगी.
Also Read : वाराणसीः दस साल से फरार 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
आरपीएफ के साथ होगी टिकटों की जांच
यह परीक्षा विशेष गाड़ियां सामान्य श्रेणी एवं मेमू रेकों से चलेंगी जो अपने मार्ग में पड़ने वाले सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपनी यात्रा पूरी करेंगी. जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार स्पेशल गाडियों के कोचों एवं सम्बंधित स्टेशनों पर पर्याप्त जल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था की जाएगी. यात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश करते समय रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से टिकट जांच की जाएगी ताकि अनाधिकृत यात्रियों की रोकथाम की जा सके. अनारक्षित कोचों में क्यू प्रबंधन सुनिश्चित करते हुए मानक के अनुरूप यात्रियों को बैठाया जायेगा. ज्यादा भीडभाड़ वाले ट्रेनों को चिन्हित कर अनाधिकृत यात्रियों को ट्रेन से उतारने हेतु वाणिज्य विभाग और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाएगी. ताकि अधिकृत यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने एवं यात्रा में परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अतिरिक्त अन्य प्रमुख परीक्षा केंद्रों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं है. इन स्पेशल गाड़ियों के रूट में पड़ने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों पर टिकट काउंटरों की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में रेलकर्मी और सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे.