वैक्सीन लगवाएं और आभूषण सहित अन्य सामान पर पाएं भारी छूट, जानें किस जिले के लोगों को मिलेगा लाभ
टीकाकरण करवाने वालों को सामान खरीदने पर मिलेगी छूट
गोरखपुर के निवासियों को बड़ा ऑफर दिया जा रहा है। यहां पर वैक्सीन लगवाने वालों को कपड़े, आभूषण, महिलाओं के सामान आदि पर विशेष छूट मिलेगी. टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए शहर के कई व्यापारियों ने टीका लगवाकर आने वालों को विशेष छूट देने का एलान किया है। रेडीमेड कपड़े, गिफ्ट आइटम और रेस्टोरेंट में 10 से 15 फीसद तक छूट की पेशकश की गई है तो ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर 75 से 90 फीसद तक छूट मिल सकती है। इस छूट का लाभ लेने के लिए टीका लगवाने का प्रमाण देना होगा।
ये भी पढ़ें- जेठालाल की पत्नी ‘गुलाबो’ रियल लाइफ में हैं बेहद बोल्ड, सलमान खान से भी ले चुकीं हैं पंगा
पहली डोज पर मिलेगी 10 फीसद छूट
टीकाकरण को बढ़ाने देने के लिए शहर का व्यापारी वर्ग भी आगे आया है। व्यापारियों का कहना है कि वैक्सीन की पहली डोज लगवाने पर ग्राहकों को दस फीसद की छूट दी जा रही है, वहीं दूसरी डोज लगवाने वालों के लिए 15 फीसद छूट की पेशकश की जा रही है। यह छूट टीका लगवाने को लेकर लोगों के संकोच को दूर करने और वैक्सीन लगवा चुके लोगों को सम्मान देने के लिए है।
दिखाना होगा टीका लगवाने का प्रमाण
बस ग्राहकों को टीकाकरण का प्रमाण दिखाना होगा। यह छूट आम ग्राहकों को मिलने वाली छूट से अतिरिक्त होगी। रेती पर बच्चों के कपड़ों के विक्रेता मो. नदीम ने बताया कि हर ग्राहक से यह पूछते हैं कि टीका लगवाया या नहीं। टीका लगवाने वालों को दस फीसद अतिरिक्त छूट के साथ एक तोहफा भी देते हैं। सराफा मंडल के अध्यक्ष पंकज गोयल ने बताया कि कई कारोबारी सोने से बने ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 75 से 90 फीसद तक की छूट दे रहे हैं। पहली बार इस तरह के आफर की पेशकश की गई है। मेडिकल कालेज रोड स्थित रेस्टोरेंट संचालक सुनील कुमार भी ग्राहकों को 15 फीसद छूट दे रहे हैं। यह छूट टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए है।
ये भी पढ़ें- एक साथ 10 बच्चों को जन्म देने का दावा निकला फर्जी, जानिए क्या है सच्चाई
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)