अंकल और चाचा बढ़ाएंगे 2019 में अखिलेश की मुश्किलें

0

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव  फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। पहले शनिवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अपना दर्द बयां किया और उसके बाद चाचा शिवपाल यादव ने जो  जवाब दिया । ये हालात एक बार फिर से सपा परिवार में कलह के संकेत दे रहे हैंं।

वहीं,दूसरी तरफ राज्ससभा सांसद अमर सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव  समाजवादी पार्टी नहीं नमाजवादी है। इस तरह के बयानों के बाद अखिलेश यादव  विपक्ष और परिवार दोनों तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं। 2019 लोक सभा चुनाव भी नजदीक हैं। ऐसे में अखिलेश के लिए चुनाव में कई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

पारिवारिक कलह को सतह पर ला दिया है

सम्मान को लेकर मुलायम सिंह यादव के भावुक बयान के बाद शिवपाल यादव के कड़े रुख ने एक बार फिर यादव परिवार की पारिवारिक कलह को सतह पर ला दिया है।

उचित सम्मान न मिलने पर वह जल्द ही नई पार्टी बनाएंगे

शनिवार को राजधानी में मुलायम ने कहा कि शायद अब मरने के बाद ही लोग मेरा सम्मान करेंगे, अगले ही दिन शिवपाल यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पार्टी में उचित सम्मान न मिलने पर वह जल्द ही नई पार्टी बनाएंगे।

Also Read :  भाजपा के मुस्लिम विधायक ने गाय को बांधी राखी

मुलायम सिंह का छलका था दर्द

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव शनिवार को वरिष्ठ सपा नेता भगवती सिंह के 86वें जन्मदिन समारोह में भावुक हो गए। समारोह में मुलायम सिंह यादव की टीस उभर आई। उन्होंने कहा कि आज हमारा कोई सम्मान नहीं करता, लेकिन मेरे मरने के बाद शायद करें।

राम मनोहर लोहिया के साथ भी ऐसा ही हुआ था

मुलायम ने यह बात राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी प्रेक्षागृह में कही।इस कार्यक्रम में मुलायम ने भगवती के साथ संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि मेरा साथ ऐसा होगा, लोग मरने के बाद सम्मान करेंगे। इससे पहले राम मनोहर लोहिया के साथ भी ऐसा ही हुआ था।

अमर सिंह ने कहा था नमाजवादी

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता और राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और आजम खान पर एक विडियो जारी कर जोरदार हमला बोला था। बेहद गुस्से में नजर आ रहे अमर ने आजम पर जमकर निशाना साधा और उन्हें राक्षस तक बता डाला था।

पूर्व एसपी नेता ने अखिलेश के परिवार पर किए गए अहसानों को गिनाते हुए कहा कि जब उनके परिवार पर मुसीबत आई तो उन्हें देखने तक कोई नहीं आया।अपने ऑफिशल फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किए गए विडियो में अमर सिंह ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विष्णु का मंदिर बनाना है। अखिलेश यादव तुम्हें विष्णु का मंदिर बनाने का अधिकार है। तुम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नहीं हो, नमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हो।

अमर सिंह खोलेंगे आजम खान के राज 

राज्यसभा सांसद अमर सिंह कल मंगलवार को राजधानी लखनऊ के दयाल पैराडाइज गोमती नगर में प्रेस कांफ्रेस करेंगे। साथ ही आजम खान के वीडियो शेयर करने की बात कही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More