सपा-कांग्रेस मिलकर उपचुनाव में ठोकेंगे ताल
यूपी: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई 10 विधानसभा सीटों पर जल्द चुनाव होने हैं. इसके लिए प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और उनके सहयोगी कांग्रेस ने भी अपनी कमर कस ली है. सूत्रों के मुताबिक दोनों ही दल आगामी उपचुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगी.
कांग्रेस ने बुलाई बैठक…
बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के तैयारियों को लेकर यूपी कांग्रेस ने सभी जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है, जिसमें सभी बातों को अंतिम रूप दिया जाएगा. संभावना है कि सपा सात सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि कांग्रेस को तीन सीटें मिल सकती हैं.
यूपी की इन सीटों पर होना है उपचुनाव…
बता दें कि प्रदेश की जिन 10 सीटों में उपचुनाव होना है उसमें करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ शामिल हैं. इन 10 सीटों में पांच सीटें समाजवादी पार्टी के पास थी जबकि BJP के पास तीन और आरएलडी और निषाद पार्टी के पास एक- एक सीट थी. इन खाली हुई सीटों से ज्यादातर विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए है. दूसरी ओर कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक इरफ़ान सोलंकी को जेल हो जाने के बाद यह सीट खाली हो गई है.
शर्मनाक: वाराणसी में तुलसी घाट से सीधे गंगा में गिर रहा है सीवर
बढ़ सकती है राजनीतिक दलों की चिंता…
बता दें कि प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव देश और राज्य दोनों की दिशा और राजनीति तय करने वाले हैं. इसका कारण है कि यही उत्तर प्रदेश है जिसने 2014 और 2019 में BJP को बहुमत दिया था और इस बार BJP को बहुमत से काफी दूर कर दिया है. इसके बाद भाजपा की स्थिति यह हो गई है कि यह बैसाखी पर काम करने को मजबूर हो गई है.