सोनू सूद की मुश्किलें बढ़ीं, एक्टर पर लगा 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप
कोरोना काल में लोगों की मदद कर उनके लिए मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं।
इनकम टैक्स विभाग पिछले तीन दिनों से सोनू सूद के घर सर्वे कर रहा था। इनकम टैक्स विभाग ने सोनू सूद के अलावा उनके सहयोगियों के परिसरों का भी सर्वे किया गया।
मिले टैक्स चोरी से जुड़े कई सबूत-
इस सर्वे के दौरान आईटी विभाग को टैक्स चोरी से जुड़े कई सबूत मिले हैं। आईटी विभाग के मुताबिक सोनू सूद और उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की है।
आईटी विभाग के मुताबिक सोनू सूद ने फर्जी और असुरक्षित लोन के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए हैं।
इन जगहों पर आईटी विभाग ने किया सर्वे-
इसके अलावा उनकी चैरिटी संस्था को 2.1 करोड़ का विदेशी चंदा अवैध रूप से मिला है, जो उन्होंने FCRA कानून का उल्लंघन कर एक क्राउडफंडिंग प्लैटफॉर्म के जरिए इकट्ठा किया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि आईटी विभाग ने सोनू सूद से जुड़ी जिन जगहों का सर्वे किया, उनमें मुंबई, लखनऊ, जयपुर, कानपुर, दिल्ली और गुरुग्राम समेत 28 जगहें शामिल हैं।
2020 में शुरू किया था एनजीओ
इतना ही नहीं, सोनू सूद ने साल 2020 में अपना जो एनजीओ शुरू किया था, उसे 1 अप्रैल 2021 से अभी तक 18.94 करोड़ का डोनेशन मिल चुका है।
इस डोनेशन में से अभी तक 1.9 करोड़ अलग-अलग कार्यों में खर्च हो चुके हैं, जबकि बची हुई 17 करोड़ की रकम अभी भी अकाउंट में हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में मसीहा बने सोनू सूद के घर IT की रेड, मौके पर कई बड़े अधिकारी मौजूद
यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल से मिले सोनू सूद, क्या एक्टर करने जा रहे राजनीति में एंट्री ?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)