अब सोनम गुप्ता ने बताई बेवफाई की वजह
सोनम गुप्ता बेवफा नहीं है उसकी कुछ मजबूरियां
थीं… पिछले साल एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हुई थी जिसमें एक नोट पर लिखा था- सोनम गुप्ता बेवफा है। अब वहीं सोनम गुप्ता ने जवाब दिया है कि वो बेवफा नहीं थी बल्कि उनकी कुछ मजबूरियां थीं ।
आम बोलचाल और चर्चाओं में शामिल रहा
आपको बता दें कि पिछले साल नोट बंदी के बाद सबसे अधिक किसी फोटो या वीडियो बना है और मजाक उड़ा है तो वो है सोनम गुप्ता का। सोशल मीडिया से लेकर आम बोलचाल और चर्चाओं में शामिल रहा।
also read : भारत ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त
इतना ही ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ इतना वायरल हुआ था कि उस पर गाने, वीडियो और चुटकुले तक बनाये गये थे। नोट पर लिखा था- ”सोनम गुप्ता बेवफा है” 2000 का एक नोट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई। दरअसल, नोट पर लिखा था- ”सोनम गुप्ता बेवफा है।” इसके बाद कई ऐसे नोट सामने आए, जिसपर यही मैसेज लिखा था।
also read : जानिये, इस घोटाले में जुड़ गया ‘दिग्विजय’ का नाम !
आशिक ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वापसी की
बाद में नोट पर ही सोनम ने बेवफा नहीं होने का जवाब भी दिया। जब लोग 500 और 1000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए जूझ रहे थे, एक ठुकराए हुए आशिक ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है। सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की गई एक तस्वीर में 2 हजार के नए नोट पर भी यह शब्द ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ दिखाई दे रहा है।
चेतावनी देने के लिए उसने दोबारा ये रास्ता चुना
शायद, यह आशिक पिछली बार अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका होगा इसलिए सोनम गुप्ता के प्रेमियों को चेतावनी देने के लिए उसने दोबारा ये रास्ता चुना।सोशल मीडिया पर वह 10 रुपये का नोट एक बार फिर छाया था। अब कुछ यूजर्स ने 2 हजार के नए नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखकर इसे फिर से ट्रेंड में ला दिया है। हालांकि इन सबके के बीच सोशल मीडिया के यूजर्स इसे लेकर मजेदार ट्वीट्स और अपडेट्स कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)