हरियाणा से बीजेपी नेत्री और टिकटॉक स्टार 42 वर्षीय सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हिसार में किया गया. इस दौरान हरियाणा के मंत्री एवं हिसार से भाजपा के विधायक कमल गुप्ता और पार्टी के नेता कुलदीप बिश्नोई समेत बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
Haryana | Last rites of BJP leader and content creator Sonali Phogat to be performed today; visuals from her residence in Hisar pic.twitter.com/bjywdBRJ5T
— ANI (@ANI) August 26, 2022
सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा और परिवार के अन्य सदस्यों ने ऋषि नगर के श्मशान घाट में उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी. यशोधरा ने ही उनकी चिता को मुखाग्नि दी.
उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को गोवा से उनके हिसार स्थित फार्महाउस लाया गया था.
उधर, सोनाली फोगाट मौत के मामले में गोवा पुलिस ने अहम खुलासा किया है.शुक्रवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सोनाली फोगाट को पानी में मिलाकर सिंथेटिक ड्रग्स दी गई थी. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मौत की वजह ड्रग्स है, लेकिन केमिकल एनालिसस और बाकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी.
#WATCH | Sonali Phogat death: Goa IGP says,”…Video establishes that one of the accused forcefully made her consume a substance. When confronted, accused Sukhwinder Singh & Sudhir Sangwan confessed they intentionally mixed obnoxious chemical into a liquid & made her drink it…” pic.twitter.com/85aPyjuGy4
— ANI (@ANI) August 26, 2022
गोवा पुलिस ने एक चैनल को बताया कि सोनाली फोगाट का पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान ड्रग्स लेकर आया था और उसी ने सोनाली को क्लब में पानी की बोतल में मिलाकर पीने को दी थी, ये सब सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. गोवा पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि
‘सभी लोग पार्टी कर रहे थे, दो लड़कियां और भी थी पार्टी में, हमने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है. पार्टी के लिए कुछ लोग मुंबई से भी गए थे. सीसीटीवी में सभी लोग पार्टी करते हुए दिख रहे हैं.’
Suspected CCTV Footage of Sonali Phogat being taken by prime accused Sudhir Sangwan in totally intoxicated condition. @mukherjibhaskar #SonaliPhogatDeath #SonaliDeathMystery #SonaliPhoghat #SonaliPhogatDeathMystery #SonaliFogat #SonaliPhogatdeathcase @cmohry @goacm pic.twitter.com/7AD0DP9tYu
— Bhaskar Mukherjee (@mukherjibhaskar) August 26, 2022
गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह ने कहा
‘सोनाली फोगट की मृत्यु के बाद जब हॉस्पिटल से फ़ोन आया, तब तुरंत 174 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी थी. उनके भाई की शिकायत के बाद मर्डर का मुकदमा दर्ज किया, तब मौके का मुआवना किया गया. पीड़िता का पोस्टमॉर्टम होने के बाद चूंकि मौत के कारणों को रिजर्व रखा गया था इसलिए आरोपियों को नोटिस देकर थाने में बुलाया गया और उनका बयान दर्ज किया गया. उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर सीसीटीवी फुटेज और बाकी चीजों को देखा गया. इसमें सुधीर सांगवान और उसका एसोसिएट सुखविंदर एक क्लब में पार्टी कर रहे हैं.’
पुलिस के बयान के मुताबिक
‘वीडियो में आरोपियों में से एक पीड़िता को जबरदस्ती कुछ पेय पदार्थ पिला रहा है. जब आरोपियों को ये तथ्य बताया गया तो सुधीर और सुखविंदर ने माना कि उन्होंने जानबूझकर पीड़िता को पानी में अचेत करने वाला केमिकल मिलाकर पिलाया, जिसके बाद पीड़िता अपना होश खो बैठी.’
पुलिस ने कहा कि एक अन्य फुटेज में देखा गया कि आरोपियों ने पानी में कुछ डालकर पीड़िता को पिलाया है. बाद में आरोपी पीड़िता को टॉयलेट की तरफ ले जाते हैं और 2 घंटे टॉयलेट में रहते हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अभी तक इसका ब्यौरा नहीं दिया है.