कहीं हीटवेव तो कहीं बारिश, जानें मौसम का हाल
नई दिल्ली: देशभर के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत काई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वही अप्रैल में भीषण गर्मी के बाद मई में लोगों को काफी रहत मिली. मई के पहले दिन पहाड़ों में चल रही ठंडी हवा का रुख भी देखने को मिला, तेज धूप के बावजूद तापमान में बढ़ोत्तरी नहीं दर्ज की गई.
पहाड़ों में बर्फ़बारी से राहत…
बता दें कि पहाड़ों में इस वक्त बर्फ़बारी और ठंडी हवाओं का दौर जारी है. इसी के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीँ, मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानि २ मई को कई राज्यों में हीटवेव और कई जगह बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार आज महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है साथ यह भी कहा गया है कि इन राज्यों में आगामी 5 मई तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी.
दिल्ली के मौसम का मिजाज…
गौरतलब है कि पहाड़ों में हो रही बर्फ़बारी के चलते दिल्लीवासियों को लू से थोड़ी राहत मिली है. विभाग ने आज मौसम साफ़ रहने के साथ 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीँ न्यूनतम और अधिकतम तापमान 21 डिग्री से लेकर 37 डिग्री तक रहने की संभावना है. इस दौरान बदल बने रहने के साथ हलकी बारिश की भी संभावना है.
बिहार के इन जिलों में अलर्ट जारी…
बता दें कि विभाग ने आज बिहार समेत कई राज्यों में आज लू की स्थिति बनी रहने की आशंका जताई है. साथ ही कई जिलों में भी अलर्ट जारी किया है जिसमें वैशाली, मुज़्ज़फरनगर,गोपालगंज,शिवहर, सुपौल, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई एवं बांका जिला शामिल हैं.
अमेठी से लड़ेंगे राहुल गाँधी, नाम का एलान आज…
यूपी के बारिश के आसार …
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. IMD ने बताया कि प्रदेश में 5 मई से 7 मई के बीच हलकी बारिश हो सकती है. वहीँ, इस दौरान मौसम में नमी देखने को मिलेगी और बदल छाए रहेंगे. हालाँकि मौसम में बदलाव के चलते लू से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.