अमेठी से लड़ेंगे राहुल गाँधी, नाम का एलान आज…

0

अमेठी: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी अमेठी और रायबरेली को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. राहुल गाँधी एक बार फिर अमेठी से लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे या नहीं इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. 2019 में राहुल गाँधी को अमेठी से हार का सामना करना पड़ा था. नामांकन के लिए यहाँ कल आखिरी दिन है लेकिन अभी तक यहाँ से किसी के नाम का एलान नहीं हुआ है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक राहुल के चुनाव लड़ने का आधिकारिक एलान आज शाम तक हो जाएगा.

अमेठी से दूरी बना रहे है राहुल…

बता दें कि राहुल गाँधी 2019 में मिली हार के बाद लगातार अमेठी से दूरी बनाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि हार के बाद राहुल गाँधी नाराज दिख रहे हैं और यही कारण है कि अमेठी से उनकी उम्मीदवारी तय नहीं हो पा रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राहुल गाँधी अमेठी से चुनाव लड़ने को मान गए हैं और कहा जा रहा है कि वह कल नामांकन के लिए अमेठी आएंगे और चुनाव के लिए नामांकन करेंगें.

कांग्रेस की रही है परंपरागत सीट…

अमेठी लोकसभा सीट हमेशा से कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है यहाँ से संजय सिंह के लेकर राजीव गाँधी तक चुनाव लड़ते रहे है. 1999 में सोनिया ने चुनावी मैदान में उतरकर जीत हासिल की थी लेकिन उसके बाद 2004 से 2019 तक लगातार राहुल गाँधी ने तीन बार जीतकर हैट्रिक लगाई थी जबकि 2019 में स्मृति ईरानी से हार के बाद यह सीट बीजेपी के कब्जे में है. 2019 में स्मृति ईरानी से मिली हार के बाद राहुल गाँधी वायनाड से जीतकर संसद पहुंचे थे और इस बार फिर वहीँ से चुनाव लड़कर चुनावी मैदान में हैं.

Lucknow: सीवर ने निगले एक ही परिवार के दो सदस्य…

त्रिकोणीय मुकाबले के आसार…

अमेठी लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. कहा जा रहा है कि राहुल गाँधी यहाँ से एक बार फिर चुनावी मैदान में उतर सकते है जिससे निवर्तमान सांसद स्मृति ईरानी को कड़ी टक्कर मिल सकती है.वहीँ, बसपा ने भी नन्हे चौहान को टिकट देकर बड़ा दांव चल दिया है. जिसके बाद अमेठी में त्रिकोणीय मुकाबला होने की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More