खामोशी और सादगी के साथ गरीबों की सेवा का ‘जुनून’ ! आप भी करिये इन्हें सैल्युट

0

वाराणसी। उन्हें ना तो सोशल मीडिया का शोर पसंद है और ना ही कैमरों की चकाचौंध रास आती है। वो खामोश हैं। सादगी के समाज में गरीबों की सेवा कर रहे हैं। त्रासदी के इस दौर में उन लोगों के मददगार बने हैं, जिनके ऊपर लॉकडाउन की सबसे बड़ी मार पड़ी है। हम बात कर रहे हैं बनारस के उन लोगों की जो चुपचाप गरीबों की मदद कर रहे हैं। उनके लिए भोजन की व्यवस्था करने में लगातार जुटे हैं।

यह भी पढ़ें : सिर्फ खबर ही नहीं, गरीबों के मसीहा भी हैं ये कलम के सिपाही

फ़ोटो सेशन नहीं काम में रखते हैं विश्वास

लॉकडाउन की वजह से हजारों लोगों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की। प्रशासन की इस अपील पर शहर के बहुत से लोग आगे जरूर आये, लेकिन अधिकांश दिखावे के तौर पर। मतलब, गरीबों की मदद कम, फ़ोटो सेशन ज्यादा। इसके उलट कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो बेहद खामोशी और शोरगुल के साथ अपने मिशन में लगे हुए हैं। गुरुधाम इलाके के कुछ लोगों ने ‘हेल्प बीएनएस’ नाम का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है। इस ग्रुप में शामिल लोग गरीबों के लिए सुबह शाम भोजन तैयार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पलायन कर रहे लोगों के लिए रातभर व्यवस्था कराते रहे मुख्यमंत्री योगी

खुद तैयार करते हैं गरीबों के लिए भोजन

इस ग्रुप में शामिल लोग आर्थिक रूप से मजबूत हैं और इनकी गिनती शहर के बड़े रईसजादों में होती हैं। लेकिन दिखावे से दूर ये लोग खुद अपने हाथों से भोजन बना रहे हैं। घर के बड़े बुजुर्ग जहाँ भोजन तैयार करते हैं, वहीं बच्चे पूरी शिद्दत से खाने को पैक करते हैं। इस काम में ना तो किसी हलवाई और ना ही किसी कैटरर का सहारा लिया जाता है। हैरानी इस बात की है कि गरीबों में भोजन बांटते समय किसी तरह का फोटो सेशन या दिखावा नहीं किया जा। इस नेक काम में जो लोग शामिल हैं उनमें भगवती अग्रवाल, उमाशंकर अग्रवाल, उमाशंकर पोद्दार, अजित कपूर, सुनील धनका, धीरेंद्र मरोलिया, राजीव पारिख, मनीष शाह, राज बाबू नागर, राजेन्द्र नगर, संजीव शाह, संजीव कपूर, और अनूप शाह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस से संकट में किसान

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More