मुलायम सिंह यादव की सेहत में कुछ सुधार, सीसीयू में हुए एडमिट
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सेहत में थोड़ा सुधर हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, मुलायम सिंह का ऑक्सीजन स्तर ठीक हुआ है. मुलायम सिंह यादव वर्तमान में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती हैं और उनका इलाज विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा किया जा रहा है. बीते शनिवार की रात को मुलायम सिंह की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कराया गया था. इसकी जानकारी मिलने पर उनके बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य उनसे मिलने मेदांता अस्पताल पहुंचे थे. बता दें मुलायम काफी दिनों से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हैं. बीते अगस्त से उनका ईलाज चला है.
Former UP CM & Samajwadi Party leader Mulayam Singh Yadav is currently admitted to the Critical Care Unit (CCU) and is being treated by a comprehensive team of specialists: Medanta Hospital
(file pic) pic.twitter.com/gI26kHsGSM
— ANI (@ANI) October 3, 2022
मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के मुताबिक, बीते डेढ़ महीनों से मुलायम सिंह हॉस्पिटल में भर्ती हैं. शनिवार की रात को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने से आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. वह खाना भी नहीं खा रहे, उन्हें पाइप के जरिये लिक्विड डाइट दी जा रही है. डॉक्टरों की देखरेख में उनका ईलाज जारी है. बता दें मुलायम काफी दिनों से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हैं. बीते अगस्त से उनका ईलाज चला है.
इससे पहले मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में दिक्कत, यूरिन इन्फेक्शन और बीपी की शिकायत हुई थी. जिसके बाद रविवार की शाम को मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में उन्हें एडमिट किया गया था. मुलायम के दोनों बेटे अखिलेश यादव, प्रतीक यादव और परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल में उन्हें देखने पहुंचे थे.
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन के जरिये अखिलेश यादव से बात की और मुलायम सिंह का हाल चाल जाना. उन्होंने मुलायम के बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की. इसके अलावा सीएम योगी ने डॉक्टरों से बातचीत कर बेहतर ईलाज करने का आदेश दिया है.
मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी को उत्कृष्ट इलाज मुहैया कराने हेतु कहा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2022
जानकारी के मुताबिक, मुलायम सिंह का इलाज ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नितिन सूद और डॉ. सुशील कटारिया की देखरेख में चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उधर, मुलायम सिंह के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर जनता की दुआओं का सिलसिला जारी है. मुलायम की सलामती के लिए वाराणसी के हनुमान मंदिर में महामृत्युंजय और चामुंडा यज्ञ कराया जा रहा है. इसके अलावा, अयोध्या में मुलायम सिंह यादव की जीवन रक्षा के लिए अनुष्ठान यज्ञ किया गया. सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये उनके समर्थक और अन्य चाहने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
Also Read: कानपुर सड़क हादसा: पीड़ितों के परिजनों से मिले सीएम योगी, ट्वीट में की अपील