चीन: सोलोमन द्वीप के राजदूत जॉन मोफत फुगुई की अचानक हुई मौत
चीन के बीजिंग में तैनात सोलोमन द्वीप के राजदूत जॉन मोफत फुगुई की 61 वर्ष में अचानक मौत हो गई है. सोलोमन के विदेश विभाग की ओर से उनके निधन की पुष्टि की गई. बताया गया है कि चीन में तैनात सोलोमन द्वीप के राजदूत जॉन मोफत फुगुई की सेहत सामान्य थी. इसके बाद उनकी अचानक मौत हो जाने की खबर से राजनयिकों को चौंका दिया. उनकी मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताया जा रहा है. सोलोमन द्वीपवासियों ने फुगुई के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं.
सोलोमन के विदेश विभाग के अलावा वाणिज्य विभाग की तरफ से एक नोटिस जारी कर उनके निधन की पुष्टि कर दी गई है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो फुगुई के अचानक निधन के बाद 5 साल के द्विपक्षीय समझौते पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिससे ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका चिंतित हैं. अप्रैल, 2022 में चीन और सोलोमन द्वीप के बीच एक सुरक्षा समझौता हुआ था.
इस समझौते के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया चिंतित हो गए थे. उन्हें इस बात की चिंता थी कि समझौते के बाद प्रशांत महाद्वीप में चीन अपना सैन्य प्रभाव बढ़ सकता है. अपने कार्यकाल के दौरान फुगुई ने सोलोमन की राजधानी होनाइरा से चीन के कई शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कराई थी. उन्होंने कई तरह के निर्यात को बढ़ावा दिया था.
बता दें फुगुई से पहले यूक्रेन के राजदूत सेर्ही काम्यशेव की फरवरी, 2021 में मौत 65 साल में हुई थी. काम्यशेव बीजिंग में होने वाले शीत ओलंपिक की जगह का निरीक्षण करके लौटे थे. इसके अलावा जर्मनी के 54 वर्षीय जन हेके की भी सितंबर, 2021 में बीजिंग में मौत हो गई थी. वह उस समय चांसलर एंजेला मर्केल के विदेश नीति सलाहकार थे. राजदूत का पद संभालने के दो हफ्ते में ही उनका निधन हो गया था.
Also Read: सबसे बड़े परिवार के मुखिया अब्दुल मजीद का निधन, 6 महिलाओं से निकाह, 54 बच्चों के पिता