सोलर रूफ टॉप पैनल : पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, शीर्ष दूसरे स्थान पर

पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर रूफ टॉप पैनल लगाने में वाराणसी दूसरे पायदान पर है.

0

सौर ऊर्जा के जरिए देश में बिजली उपलब्धता की समस्या को धीरे-धीरे समाप्त करने और जनता को करीब-करीब निःशुल्क बिजली देने का अभियान उत्तर प्रदेश में तेज गति से आगे बढ़ रहा है. वहीं जहां अब पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर रूफ टॉप पैनल लगाने में वाराणसी दूसरे पायदान पर है. जबकि प्रयागराज, कानपुर, आगरा और लखनऊ जिला टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाब हैं.

घर की छतों पर सोलर रूफ टॉप पैनल लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए अलग-अलग लक्ष्य तय किया है. जहां वाराणसी, कानपुर, आगरा और प्रयागराज नगर क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.

लखनफ टॉप पर

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पीएम मोदी के घर योजना की समीक्षा भी की है. समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रदेश में लखनऊ जनपद में सर्वाधिक 11,435 सोलर रूफ टॉप पैनल पर हैं.

Varanasi: काशी को सोलर सिटी बनाने का संकल्प मजबूत, अगले पांच साल के लिए रखा गया इतना लक्ष्य - UP Budget 2024 Strong resolve to make Kashi a solar city Target of 22 thousand MW power generation in 5 years

वहीं दूसरे नंबर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस योजना के अंतर्गत अब तक 4088 सोलर पैनल इंस्टॉल हो चुके हैं.

Also Read-  हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इस्टीमेट मंगाइए, योगी सरकार देगी इलाज का खर्च

32 हजार से अधिक घरों में रूफ टॉप पैनल इंस्टाल

ऐसे ही कानपुर में 1909, आगरा में 1364 और प्रयागराज में 1349 रूफ टॉप पैनल लगाये गये हैं. प्रदेश के अन्य जनपदों में भी तेजी से अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में पीएम सूर्य घर योजना के लिए अब तक 17 लाख 75 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इनमें से 32 हजार से अधिक घरों में रूफ टॉप पैनल इंस्टाल किए जा चुके हैं.

Solar Rooftop Yojana: बिजली बिल पर बचाना चाहते हैं पैसे, इस योजना का लाभ उठा सब्सिडी पर लगवाएं सोलर पैनल - Solar Rooftop Yojana subsidy by modi government, Details and Key points

पीएम सूर्य घर योजना के लिए मिल रही सब्सिडी

बता दें कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत एक किलोवॉट क्षमता के रूफ टॉप पर केंद्र सरकार की ओर से 30 हजार रुपये और प्रदेश सरकार की ओर से 15 हजार रुपये यानी कुल 45 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे ही दो किलोवॉट के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 60 हजार और प्रदेश सरकार की तरफ से 30 हजार रुपये यानी कुल 90 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.

Solar Panel Subsidy: AC-पंखे चलाएं या फिर जलाएं 10 बल्ब, बिजली बिल आएगा- जीरो, 25 साल तक टेंशन फ्री - How to get subsidy for solar panel know all details and apply

वहीं तीन किलोवॉट और उससे ऊपर के लोड के लिए केंद्र की ओर से 78 हजार और राज्य सरकार की तरफ से 30 हजार रुपये यानी कुल 1 लाख 8 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More