‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विवेक अग्निहोत्री के दावे पर सोशल वॉर, जानें ऑस्कर्स के लिए शॉर्टलिस्ट हुई या नहीं

0

ऑस्कर्स 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट से विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स शॉर्टलिस्ट ही नहीं हुई है। यह फिल्म ऑस्कर्स के लिए एलिजिबल मानी गई है। कांतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने भी ऑस्कर्स के लिए क्वॉलिफाई नहीं किया है। कांतारा को भी अभी केवल एलिजिबल ही माना गया है। द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के दावे की पोल खुलने पर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है।

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर क्या लिखा…

पहले आपको ये बताते हैं कि विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में क्या लिखा. वे लिखते हैं- बिग अनाउंसमेंट. द कश्मीर फाइल्स द एकेडमी की फर्स्ट लिस्ट में ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हो गई है. ये भारत की 5 फिल्मों में से एक है. मैं सभी को बधाई देता हूं. दूसरे ट्वीट में डायरेक्टर लिखते हैं- पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, अनुपम खेर सभी बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में शॉर्टलिस्ट हुए हैं. ये बस शुरूआत है. रास्ता लंबा है. सभी को ब्लेस करें.

डायरेक्टर ने किया गुमराह…

एकेडमी अवॉर्ड्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जेक जब आप देखंगे कि विवेक अग्निहोत्री का दवा गलत है और फिल्म अभी शॉर्टलिस्ट नहीं हुई है. बल्कि भारत की तरफ से अभी सिर्फ एक फिल्म ऑस्कर्स के लिए International Feature Film कैटेगिरी के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है. वो है ‘द लास्ट फिल्म शो’, बस यही एक इंडियन मूवी है जो शॉर्टलिस्ट हुई है. इसकी अनाउंनसमेंट पहले ही कर दी गई थी. बाकी कैटेगिरी की में शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों की जानकारी आनी अभी बाकी है. विवेक ही नहीं कांतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने भी ऑस्कर्स के लिए क्वॉलिफाई नहीं किया है.

Also Read: लंबे इंतजार के बाद जारी हुआ पठान फिल्म का ट्रेलर, अलग अंदाज में दिखे SRK

द कश्मीर फाइल्स नहीं हुई लिस्ट…

9 जनवरी 2023 को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए एलिजीबल 301 फिल्मों की लिस्ट निकाली गई थी। इस लिस्ट में कांतारा, द कश्मीर फाइल्स का नाम भी शामिल था। प्रेस विज्ञप्ति में कहीं भी नहीं लिखा है कि ये फिल्म शॉर्टलिस्ट हुई है। बल्कि साफ मेंशन किया गया है कि ये फिल्म एलिजिबिलिटी लिस्ट में हैं। इसका मतलब ये सभी फिल्में ऑस्कर अवॉर्ड के सभी मापदंडों को पूरा कर आगे जाने की योग्यता रखती हैं। ऑस्कर की रेस में तो इनका नाम है लेकिन ये किन मूवीज में आगे जाकर शॉर्टलिस्ट होंगी, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

उधर, कांतारा मूवी के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी का भी यह कहना कि उनकी फिल्म ने ऑस्कर्स में दो कैटिगरी में क्वॉलिफाई किया है, पूर्णरूप से गुमरहा किया है. विवेक विवेक अग्निहोत्री और ऋषभ शेट्टी का यूं फैंस को गुमराह करना तो समझ के बहार है क्योकि इन दोनों की फिल्म अभी ऑस्कर्स की रेस के लिए अभी बहुत पीछे है. इसलिए ये वक्त जश्न मनाने का तो कतई नहीं है. जितना बज इनके ऑस्कर को लेकर  क्रिएट किया जा रहा है, वो जल्दबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है.

मालूम हो, 95th एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन की वोटिंग 12-17 जनवरी तक होगी. नॉमिनेशंस का ऐलान 24 जनवरी 2023 को होगा. फिर आएगा वो दिन जिसका सभी सिनेप्रेमियों को इंतजार है. ऑस्कर अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट 12 मार्च 2023 को होगी.

Also Read: BJP नेत्री ने उर्फी जावेद पर की सख्त कार्रवाई की मांग, भड़कीं एक्ट्रेस ने सुनाई खरीखोटी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More