…..तो इस वजह से 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिल्ली में कंगना करेगी रावणदहन !
देशभर में आज विजयदशमी का पर्व मनाया जा रहा है, इस अवसर हर जगह रावण दहन किया जा रहा है. ऐसे में दिल्ली में लाल किले पर होने वाली प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में आज 50 सालों का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है. जिसके चलते आज 50 सालों के इतिहास में पहली बार रामलीला में कोई महिला रावण दहन करने वाली है. आपको बता दें कि, इस साल लव कुश रामलीला में अभिनेत्री कंगना रनौत तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन करने वाली है. इस बात की जानकारी कंगना ने इंस्टाग्राम पर साझा किये गए एक वीडियो के माध्यम से की है।
कंगना ने वीडियो के माध्यम से साझा की ये बात
इंस्टाग्राम पर साझा किये गये वीडियो में कंगना ने लव कुश रामलीला में रावण के पुतले को दहन करने की बात को साझा किया है. इसके साथ ही कंगना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, “लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में, यह पहली बार होगा जब एक महिला रावण के पुतले को आग लगाएगी.जय श्री राम.”
View this post on Instagram
’50सालों का टूटेगा रिकॉर्ड’ – रामलीला कमेटी अध्यक्ष
इसको लेकर लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”रामलीला कमेटी ने महिला आरक्षण विधेयक को संसद से मंजूरी मिलने के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। सिंह ने कहा कि चाहे वह फिल्म स्टार हो या राजनेता, हर साल हमारे कार्यक्रम में एक वीआईपी की उपस्थिति होती है।
उन्होंने कहा कि, चाहे वह फिल्म स्टार हो या राजनेता, हर साल हमारे कार्यक्रम में एक वीआईपी की उपस्थिति होती है। अतीत में, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की है। पूर्व में फिल्म अभिनेता अजय देवगन और जॉन अब्राहम भी आयोजन में शामिल हुए हैं। पिछले साल प्रभास ने रावण दहन किया था। इस दफा हमारे आयोजन के 50 साल में पहली बार कोई महिला रावण दहन करेगी।”
‘अब तक मेल हस्तियां करती थी रावन दहन’ – रामलीला कमेटी अध्यक्ष
इसके साथ ही न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंग ने कहा कि, आमतौर पर देश के प्रधानमंत्री ही रावण दहन करते हैं लेकिन इस साल चूंकि पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव में व्यस्त हैं, इसलिए लव कुश रामलीला कमेटी ने कंगना को आमंत्रित करने का फैसला किया है. हालांकि, उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.
इसके आगे बोलते हुए उन्होने कहा कि, पिछले महीने संसद से पारित महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट सुनिश्चित करता है. सिंह ने कहा कि लव कुश रामलीला कमेटी भी महिलाओं के लिए समान अधिकार चाहती है। आज जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, लेकिन अभी भी लंबा रास्ता तय करना है. यह विधेयक देश और समाज के विकास में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि समानता लाने के लिए हमें संकीर्णता को दूर करने की जरूरत है.
also read : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आया हार्ट अटैक, जानें कैसी है हालत ?
क्या महिलाएं भी कर सकती है रावण दहन ?
अर्जुन सिंह ने कहा कि अब, एक महिला भी रावण के पुतले को आग लगा सकती है, वह बुराई को भी खत्म कर सकती है। महिलाओं को भी यह अधिकार दिया जाना चाहिए और इसीलिए हमने इसके लिए कंगना जी को चुना।” गौरतलब है कि, इन दिनों कंगना अपनी फिल्म तेजस का प्रचार भी कर रही है, इसके साथ ही यह आने वाले शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में वह एक भारतीय वायु सेना पायलट की भूमिका में हैं।