तो जल्द दोनों देशो के बीच हो सकता है युद्ध विराम

दोनों देशों के बीच जल्द ही युद्ध विराम हो सकता है.

0

नई दिल्ली: पिछले दो महीने से इजरायल- हमास के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका अब शांति समझौते पर काम कर रहा है.अमेरिका के व्हाइट हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका गाजा में बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए एक समझौते पर काम कर रहा है. यदि बंधकों को रिहाई करने में अमेरिका सफल होता है तो दोनों देशों के बीच जल्द ही युद्ध विराम हो सकता है.

दोनों देशों के बीच समझौता करने में जुटा अमेरिका…

व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा है कि गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने के लिए अमेरिका, इजरायल और हमास के बीच समझौता कराने के लिए
कड़ी मेहनत कर रहा है. प्रवक्ता ने वॉशिंगटन पोस्ट कीएक रिपोर्ट के जवाब में कहा कि हम अभी तक किसी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

रिपोर्ट में किया गया यह दावा…

अमेरिका द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल, अमेरिका और हमास ने एक संभावित समझौते पर सहमति जताई है, जिसमें गाजा में बंधकबनाए गए दर्जनों महिलाओं और बच्चों को लड़ाई में पांच दिनों के युद्धविराम के दौरान रिहा किया जा सकेगा. रिपोर्ट में कुछ अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा गया है कि यह प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में शुरू हो सकती है. इसमें कहा गया है कि गाजा में युद्ध छिड़ने के बाद पहली बार शांति देखने को मिल सकती है.

नहीं रहे धूम और धूम 2 के निर्देशक संजय गढ़वी…

युद्धविराम की घोषणा के बाद छोड़े जा सकते हैं बंधक…

छह पन्नों के समझौते के अनुसार, युद्ध के सभी पक्ष कम से कम पांच दिनों के लिए युद्धविराम की घोषणा करेंगे. इसके बाद शुरुआत दिनों में 50 या अधिक बंधकों को एक ग्रुप बनाकर प्रत्येक 24 घंटे में रिहा रिहा किया जाएगा. हालांकि, यह साफ नहीं है कि समझौते के तहत हमास की कैद में मौजूद 239 लोगों में से कितने लोगों को रिहा किया जाएगा.

मध्यस्थता में इस देश का अहम् योगदान …

द वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, इजरायल, अमेरिका और हमास के बीच दोहा में कई हफ्तों की बातचीत चली है, जिसमें समझौते को लेकर एक रूपरेखा तैयार की गई है. अरब और अन्य राजनयिकों के अनुसार, इस बातचीत में कतर ने मध्यस्थ की भूमिका निभाते हुए इसका प्रतिनिधित्व किया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More