Smartphone Tips: पुराना फोन बेचने से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना बढ़ सकती हैं दिक्कत

0

Smartphone Tips: नया फोन लेने के बाद या फिर कोई दिक्कत आने के बाद अक्सर लोग अपना पुराना बेकार पड़ा फोन बेच देते हैं या फिर नया फोन लेते समय पुराना फोन एक्सचेंज कर देते हैं. ऐसे में जरा सी लापरवाही आपकी दिक्कत बढा सकती है. ऐसे में कई सारे जरूरी काम है, जो आपको पुराना फोन बेचने से पहले पूरे करने चाहिए. आज हम आपको उन 10 जरूरी कामों की लिस्ट देने जा रहे है, जिन्हें फोन बेचने से पहले करना जरूरी है.

आइए जानते है कौन है वो 10 जरूरी काम

बैकिंग और यूपीआई ऐप्स डिलीट करें

अपना पुराना फोन बेचने से पहले अपने पुराने फोन से UPI और बैंकिंग ऐप्स डिलीट कर दें. वैसे तो ये ऐप्स मोबाइल फोन नंबर से लिंक होते हैं और OTP नहीं मिलेगा, लेकिन फोन में कोई डाटा छोड़ना अनुचित है.

कॉल डिटेल और मैसेज हटा दें

कॉन्टैक्ट्स का बैकअप लेने के बाद, कॉल रिकॉर्ड्स भी डिलीट करें, यदि आपके फोन के इनबॉक्स आए सभी संदेशों को भी मिटा देना चाहिए.

मल्टीमीडिया सामग्री का ऐसे लें बैकअप

क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करके फोन में मौजूद फोटोज, वीडियोज और मल्टीमीडिया फाइल्स को सुरक्षित रखने का बेहद सरल तरीका है. विभिन्न सेवाओं, जैसे ड्रॉपबॉक्स, माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव, आपकी मदद कर सकते हैं.

एक्सटर्नल ड्राइव से भी ले सकते हैं बैकअप

क्लाउड स्टोरेज के अलावा, आप फोन के डेटा को डाटा केबल के साथ कंप्यूटर या अन्य उपकरणों में बैकअप कर सकते हैं। इस तरह, इंटरनेट की जरूरत नहीं है।

माइक्रो SD कार्ड निकालना ना भूलें

अगर आपने अपने पुराने फोन में माइक्रोSD कार्ड लगा रखा था, तो इसे जल्दी नहीं लगाना चाहिए, फोन से SIM कार्ड के अलावा मेमोरी कार्ड भी निकाल लें.

सभी अकाउंट्स से करें लॉग-आउट

फोन में मौजूद विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स, जिनमें से कुछ सीधे आपके फोन से जुड़े हैं, आपके फोन में लॉगिन करने के लिए आपको गूगल से लेकर अन्य साइटों की मदद लेनी पड़ती है. इन सभी अकाउंट्स से लॉग-आउट करने के बाद, सेटिंग्स में जाकर डिवाइस से गूगल अकाउंट को अनलिंक कर दें.

मिटाएं SIM कार्ड और eSIM से जुड़ा डाटा

फिजिकल सिम कार्ड निकालने के अलावा फोन से eSIM का डाटा डिलीट करना भी बेहद जरूरी है. अगर आपने eSIM इस्तेमाल किया था तो इसे दूसरे फोन में ट्रांसफर कर लें और पुराने फोन से इसका डाटा वाइप कर दें.

वॉट्सऐप का मैन्युअल बैकअप ले

वॉट्सऐप का बैकअप अन्य उपकरणों से अधिक महत्वपूर्ण है, इस प्लेटफॉर्म का डाटा क्लाउड स्टोरेज पर बैकअप होता है, लेकिन आप अपने दम पर बैकअप लेकर संदेशों को नए डिवाइस पर आसानी से री-स्टोर कर सकते हैं.

फोन को रीसेट करने से पहले उसकी एनक्रिप्शन करें

फैक्ट्री रीसेट करने से पहले एंड्रॉयड फोन को एनक्रिप्टेड होने की पुष्टि करें. एनक्रिप्शन लागू नहीं होने पर इसे मैन्युअल रूप से ऑन करना संभव है. इसका लाभ यह है कि नया यूजर पिछले डाटा को रीस्टोर नहीं कर सकता, ज्यादातर नए उपकरणों में एनक्रिप्शन स्वचालित रूप से लागू होता है.

Also Read : WhatsApp पर अब बिना नंबर शेयर किए भी कर सकेंगे चैट, जानें कैसे ?

फैक्ट्री रीसेट करना

पिछले कदमों को पूरा करने के बाद फोन को फैक्ट्री में रीसेट करना चाहिए. यह विकल्प, जो सेटिंग्स में उपलब्ध है, आपका सारा डेटा डिलीट करता है, और फोन पूरी तरह से नए डिवाइस की तरह ऑन होता है.

फोन को रिसेल के लिए करें तैयार

अपने फोन को पूरी तरह से साफ करें, क्योंकि यह एक्सचेंज या रिसेल के लिए तैयार है. आपके फोन के साथ मूल बॉक्स या बिल भी होना चाहिए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More