WhatsApp पर अब बिना नंबर शेयर किए भी कर सकेंगे चैट, जानें कैसे ?

0

WhatsApp new feature : अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर से बेहतरीन करने के लिए वॉट्सऐप आए दिन नए – नए फीचर लांच करता रहता है, इसी कड़ी में अब वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए चैटिंग को लेकर नया फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से अब आपको किसी से चैटिंग करने के लिए उसके वॉट्सऐप नंबर की जरूरत नहीं लगेगी, अब आप उस व्यक्ति के यूजरनेम की मदद से चैटिंग कर पाएंगे. अब से नंबर के साथ यूजर्स को यूजरनेम का भी विकल्प दिया जाएगा. इस फीचर से बाकी फीचर की तरह यूजर्स को प्राइवेसी में मदद मिलेगी और पर्सनल नंबर भी साझा नहीं करना पड़ेगा.

मेटा की ओनरशिप वाले मेंसेजिंग ऐप में नए बदलाव की जानकारी ब्लॉग साइट WABetaInfo की तरफ से दी गयी है, यूजरनेम से जुड़े बदलाव प्लेटफार्म के Android Beta वर्जन में दिखा है. इसके अलावा iSO बीटा वर्जन में भी चुनिंदा टेस्टर्स के लिए इसे रोलआउट किया जा रहा है, यह फीचर यूजर्स को उनका यूजरनेम सेट करने का विकल्प देगा और इसे दूसरों के साथ शेयर किया जा सकेगा.

जाने कैस काम करेगा न्यू फीचर …

WABetaInfo, जो वॉट्सऐप अपडेट्स की निगरानी करने वाले प्लेटफॉर्म है, ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जो बताता है कि नया यूजरनेम विकल्प कहां मिलेगा और कैसे काम करेगा। ऐप के प्रोफाइल सेक्शन में यूजर्स को यूजरनेम सेट करने का विकल्प मिलेगा. यह यूजरनेम अल्फाबेट्स, नंबर्स और विशिष्ट कैरेक्टर्स से बनाया जा सकता है, लेकिन हर यूजरनेम एक दूसरे से अलग होना चाहिए.

यूजरनेम के साथ ऐसे शुरू कर पाएंगे चैटिंग

यूजरनेम की मदद से किसी से भी चैटिंग शुरू करने के लिए केवल उसका यूजरनेम की मदद लेनी पड़ेगी और ऐसा करते ही उसके चैट में चले जाएंगे, लेकिन उसका नंबर छुपा रहेगा. यह यूजर पर निर्भर करेगा कि, वह अपना फोन नंबर शेयर करना चाहता है या फिर हाइड रखना चाहता है. अन्य वॉट्सऐप चैट्स की तरह ही यूजरनेम के साथ शुरू किए गए चैट्स भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे. बीटा टेस्टिंग के बाद यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है.

Also read : एक्शन में वाट्सएप, कई अकाउंट बैन, जाने वजह

WhatsApp पर HD क्वॉलिटी में ऐसे भेज पाएंगे वीडियो

नए फीचर का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि पार्टिसिपेंट्स को वॉट्सऐप ग्रुप्स का हिस्सा बनने के बाद उनका नंबर चोरी होने या परेशान किए जाने का भय नहीं रहेगा, शेष सदस्य केवल यूजरनेम देखेंगे. यूजर्स को फोन नंबर के साथ कॉल करना भी परेशान करता था, लेकिन वॉट्सऐप पर केवल यूजरनेम के साथ संदेश भेजा जा सकता था. साथ ही, फोन नंबर का गलत इस्तेमाल होने की आशंका भी समाप्त हो जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More