पेशी पर जाते वक्त बोले आजम खान- मेरे साथ आतंकी जैसा सलूक हो रहा
आजम खान को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामपुर ले जाया गया
समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान, उनकी विधायक पत्नी तंजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला को शनिवार सुबह पेशी के लिए उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल से रामपुर भेजा गया। पेशी के लिए निकलते वक्त सांसद आजम खान ने कहा कि जेल के अंदर मेरे साथ आतंकवादी जैसा सलूक किया जा रहा है।
पेशी के लिए रामपुर ले जाया गया-
आजम खान को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामपुर ले जाया गया। पुलिस और पीएसी के 40 जवान सहित महिला आरक्षी भी सुरक्षा में तैनात रहे।
आजम खान ने बुधवार को कोर्ट में 17 मामलों में आत्मसमर्पण किया था। कोर्ट ने उन्हें पांच मामलों में बुधवार को जमानत दे दी थी। इसके अलावा आठ मामलों में गुरुवार को उन्हें जमानत मिली। कोर्ट ने कुछ मामलों में पुलिस से रिपोर्ट तलब की थी। पुलिस की रिपोर्ट शनिवार को आने की संभावना है।
दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में-
बता दें कि रामपुर की एक अदालत ने बुधवार को रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम, रामपुर सदर सीट से विधायक उनकी पत्नी तजीन फातिमा और स्वार सीट से सपा विधायक उनके पुत्र अब्दुल्ला को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में दो मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए थे।
इसके बाद आजम खान, उनकी विधायक पत्नी और बेटे को गुरुवार सुबह सीतापुर जिला जेल स्थानांतरित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: आजम खान को बड़ा झटका, बेटे अब्दुल्ला की विधायकी रद्द
यह भी पढ़ें: आजम खान से मिलने जेल पहुंचे अखिलेश यादव, 45 मिनट तक हुई बातचीत