जल निगम भर्ती घोटाला: SIT के शिकंजे में आजम

0

पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। एसआईटी ने जल निगम भर्ती घोटाले में आजम खान और तत्कालीन एमडी पीके आसुदानी पर कार्रवाई की संस्तुति कर दी है। एसआईटी ने शासन को भेजी अपनी जांच रिपोर्ट में आजम खान और आसुदानी पर मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति मांगी है।

अभियोग चलाने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद 

अपनी रिपोर्ट में एसआईटी ने कहा है कि आजम के खिलाफ भ्रष्टाचार समेत कई आरोपों के पर्याप्त सबूत हैं। एसआईटी इंचार्ज आलोक प्रसाद ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अभियोग चलाने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। हालांकि प्रमुख सचिव अरविन्द कुमार ने कहा कि अभी उन्हें रिपोर्ट नहीं मिली है।

Also Read : नीरव मोदी को ढूंढने के लिए ईडी ने मांगी इंटरपोल की मदद

रिपोर्ट मिलने के बाद न्याय विभाग से राय लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल सपा शासनकाल में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान जल निगम बोर्ड के चेयरमैन भी थे। वर्ष 2016 में 122 सहायक अभियंता, 853 अवर अभियंता, 335 नैतिक लिपिक व 32 आशुलिपिक समेत 1300 पदों पर भर्तियां की गई थीं। भर्ती के लिए वित्त विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई थी।

सहायक अभियंताओं को पहले ही बर्खास्त कर चुकी है

सरकार के बजाय जला निगम के चेयरमैन के स्तर पर ही भर्ती को मंजूरी दे दी गई थी। जांच में एसआईटी को भर्ती आदेश पर आजम खान के हस्ताक्षर मिले हैं। योगी सरकार इस मामले में 122 सहायक अभियंताओं को पहले ही बर्खास्त कर चुकी है।

news18

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More