बिहार के सिंघम ने दिया इस्तीफ़ा, जानें आगे का सफर…

0

पटनाः बिहार के ’सिंघम’ कहे जाने वाले बहुचर्चित IPS और पुलिस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शिवदीप को हाल ही में पूर्णिया का नया आईजी नियुक्ति किया गया और उन्होंने चार्ज भी संभाल लिया था. लेकिन आज अचानक उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.

फेसबुक के जरिए इस्तीफे का एलान…

बता दें कि, बिहार के चार जिले में नशे के खिलाफ कार्यवाही करने वाले अधिकारी शिवदीप लांडे ने अचानक अपने फेसबुक पेज के जरिए अपने इस्तेफे का एलान कर दिया.

फेसबुक पेज में लिखी अपील…

इस्तीफे के एलान पर उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखा और कहा-  ’मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन वर्षों में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं. मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है, परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी.’

पूर्णिया में हुई थी नियुक्ति…

गौरतलब है कि शिवदीप लांडे का हाल ही में पूर्णिया ट्रांसफर किया गया था. उन्हें वहां का IG बना दिया गया था. इस नियुक्ति के बाद उन्हें सीमांचल जैसे क्षेत्र से स्मैक जैसे नशे को खत्म करने का अहम जिम्मा सौंपा गया था. वहां ज्वाइनिंग के बाद शिवदीप लांडे एक्शन में भी नजर आ रहे थे. क्षेत्र के चारो जिले पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज में नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हुए थे.

चुनौतीपूर्ण रही जिंदगी…

बता दें कि अधिकारी शिवदीप लांडे की जिंदगी काफी चुनौतीपूर्ण रही. इनका परिवार काफी गरीब था, जिसके बाद उन्होंने विद्यालय और कालेज से मिलने वाली स्कालरशिप के जरिए अपनी पढ़ाई पूरी की. बाद में किसी तरह इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर यूपीएससी टॉप किया और फिर उन्हें बिहार कैडर मिल और तब से लेकर आज तक यानि 18 साल से बिहार में अपनी सेवा दे रहे थे.

महाराष्ट्र के रहने वाले हैं शिवदीप लांडे…

गौरतलब है कि फेसबुक के जरिए अपनी नौकरी से इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने लिखा कि वह बिहार को ही कर्मभूमि बनाएंगे. इतना ही नहीं शिवदीप लांडे महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले है. वो बिहार से डेप्युटेशन पर मुंबई जाने के बाद वहां महाराष्ट्र एटीएस में आईजी के पद पर भी काम कर चुके हैं.

राजनीति में कर सकते हैं प्रवेश…

शिवदीप लांडे के इस्तीफे के एलान बाद अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि शिवदीप लांडे अब बिहार की राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी पोस्ट में बिहार को कर्मभूमि बनाने की बात कही है. इससे यह संकेत मिलता है कि आगे आने वाले समय में वह बिहार की राजनीति में नजर आएंगे और अहम् भूमिका निभाएंगे.

ALSO READ : कमीश्नरी गेट पर अजय राय धरना पर बैठे, आयुक्त प्रशासन ज्ञापन लेने पहुंचे

राजनीति की राह लांडे के लिए आसान नहीं – आज़ाद गांधी

शिवदीप लांडे के इस्तीफे के एलान के बाद RJD के नेता आज़ाद गांधी ने कहा कि शिवदीप लांडे के लिए बिहार में राजनीति की राह आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि इससे पहले भी कई पुलिस अधिकारी प्रशासनिक सेवा से इस्तीफ़ा देकर राजनीति में आये हैं. कोई सफल नहीं हुआ है. अगर हम बात करें डीपी ओझा और गुप्तेशवर पांडेय की तो यह दोनों लोग पुलिस सेवा से इस्तीफ़ा देने के बाद राजनीति में आए और चुनाव लड़े. लेकिन डीपी ओझा को लोकल चुनाव में महज 700 वोट मिला.

ALSO READ: सपा के गुंडों को सीधा करने का काम कर रही सरकारः सीएम योगी

बिहार में सुनील कुमार हुए हैं सफल…

अगर अपवाद में बात करें तो बिहार में केवल सुनील कुमार ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने पुलिस अधिकारी की सेवा करने के बाद जनता की सेवा में सफल हुए हैं. और वर्तमान में जदु की तरफ से नितीश सरकार में शिक्षा मंत्री है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More