गायक लियाम पायने की मौत आत्महत्या नहीं हत्या…!
बीते अक्टूबर महीने में होटल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान गंवाने वाले हॉलीवुड सिंगर लियाम पायने की मौत में एक बड़ा खुलासा किया गया है, जिसमें सामने आया है कि, उनकी मौत छत के कूदने की वजह से नहीं हुई है बल्कि उनकी मौत छत से गिरने के पहलें ही हो चुकी थी. ऐसे में यह साफ हो गया है कि, पायने की मौत आत्महत्या नहीं थी.
जांच में हुआ ये खुलासा
लियाम पायने की मौत की पड़ताल कर रही जांचकर्ता टीम द्वारा इस बात का खुलासा किया गया है, जिसमें बताया गया है कि, लियाम पायने ब्यूनर्स आयर्स में जब तीसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिरे उस समय वे होश में नहीं थे, इसके बाद उनकी मौत हुई है. हालांकि, उनकी मौत के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वैनिटी फेयर की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेंटीना के अभियोन पक्ष ने लियाम की मौत की जांच के बाद उनकी आत्महत्या की बात को खारिज कर दिया है.
वही अर्जेंटीना के कुछ प्रमुख अखबार जैसे ला नेसियोन और क्लेरिन ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि, उन्हे यह भी जानकारी मिली है कि, आत्महत्या के समय गायक ड्रग्स और शराब के नशे में था. इसके बाद पुलिस होटल पहुंची थी. इस दौरान होटल मैनेजर ने कहा था कि, होटल के पीछे से काफी किसी चीज के गिरने की आवाज सुनाई पड़ी और जब पुलिस पहुंची थी तो देखा कि, एक शख्स अपने कमरे की बालकनी से नीचे गिरा हुआ था.
Also Read: होटल की छत से गिरकर गायक लियाम पायने की मौत, जानें आत्महत्या या हत्या ?
कौन है लियान पायने ?
लियान हॉलीवुड के एक नामचीन सिंगर थे, जो हैरी स्टाइल्स, जैन मलिक, लुइस टॉमलिंसन और नियाल होरान के साथ बनाएं गए बॉय बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के तौर पर मशहूर हुए थे. इसके बाद ग्रुप ने साल 2010 में ‘द एक्स फैक्टर’ का गठन किया है और साल 2015 में एक अंतराल में घोषणा की थी. इसके बाद पायने ने बाद में एक एकल कैरियर बनाया और साल 2019 में अपना पहला एल्बम ‘एलपी 1’ जारी किया. इसके बाद इसी साल मार्च महीने में ‘टियरड्रॉप्स’ जारी किया था.