‘बेबी डॉल’ की पार्टी से क्यों बढ़ी है कोरोना की दहशत!
फेमश सिंगर कनिका कपूर ने आज पुष्टि की कि उन्हें कोरोना (Corona) है। उनका COVID-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। लोकप्रिय गायिक बॉलीवुड की पहली हस्ती है जो कोरोन(Corona) वायरस से संक्रमित हुई है। रिपोर्टों से पता चलता है कि ‘बेबी डॉल’ की गायिका ने लंदन से लौटने पर अपने यात्रा विवरण को छिपा दिया था और लगभग 100 लोगों के साथ एक होटल में आयोजित पार्टी में भाग लिया था।
यह भी पढ़ें: Corona : CM योगी का संदेश, भयभीत न हों, सावधान व सतर्क रहें
वहीं, कनिका कपूर के पार्टी में शामिल होने वाले मंत्री, अधिकारी समेत सभी लोगों में दशहत में है। सूत्रों का कहना है कि योगी सरकार के एक मंत्री भी इस पार्टी में शामिल हुए थे जो मंगलवार को सीएम कार्यालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक में भी भाग लिया था। कनिका कपूर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद से दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते चौपट हुआ कालीन कारोबार, करोड़ों का नुकसान
वहीं, लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी कर चयनित इलाकों में समस्त कार्यालय, प्रतिष्ठान एवं संस्थान 23 मार्च तक अगले आदेश तक बंद रहेंगे। वहीं, दूसरे आदेश में कहा गया कि राजधानी के समस्त रेस्टोरेंट (आवासीय परिसर के अंदर रेस्टोरेंटों को सम्मिलित करते हुए), ढाबे, फूड स्टॉल, कॉफी हाउस/कैफे, खाने-पीने के होटल, मिष्ठान भंडार, जलपान गृह 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। आदेशों का उल्लघंन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय होगा।
यह भी पढ़ें: Corona : केरल पुलिस ने दिखाया Hand Wash Dance, देखें Video
यह भी पढ़ें: COVID-19 : नहीं थम रहा कोरोना का कहर, देशभर में मरीजों की संख्या हुई 169
यह भी पढ़ें: #Covid_19 : लखनऊ में 4 नए मामले, ‘तीसरे स्टेज’ की तरफ बढ़ रहा कोरोना!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)