#Covid_19 : लखनऊ में 4 नए मामले, ‘तीसरे स्टेज’ की तरफ बढ़ रहा कोरोना!

शुक्रवार को लखनऊ में चार नए मरीज मिले

0

भारत में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या 195 को पार कर गई है। इसमें अच्छी बात यह है कि इनमें से अब तक 20 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना की चपेट में आकर अभी तक चार लोग जान गंवा चुके हैं।

बात करें अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तो यहां कोरोना वायरस का प्रकोप तीसरे स्टेज पर पहुंचता दिख रहा है। यानि यहां अब इंसान से इंसान में वायरस फैलना शुरू हो गया है।

शुक्रवार को लखनऊ में चार नए मरीज मिले। देश में कोरोना वायरस अब 20 राज्यों में अपने पाव पसार चुका है। इस महामारी से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते चौपट हुआ कालीन कारोबार, करोड़ों का नुकसान

Covid 19 Lucknow : 9 लोगों का चल रहा इलाज-

कोरोना के 9 मरीजों का लखनऊ के केजीएमयू में इलाज चल रहा है। अगर जिलेवार इस वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या देखें तो 8 लोग लखनऊ के हैं। जबकि एक मरीज लखीमपुर खीरी का है। इस वक्त केजीएमयू में कुल 9 कोरोना के पॉजिटिव मरीज भर्ती है।

इसमें यूरोप से लौटे एक परिवार के 3 लोग भी शामिल हैं। आज जो चार पॉजिटिव केस आए है, उसमें 2 महिलाएं, 20 और 28 साल की है जबकि पुरुष 35 और 37 साल के हैं।

यह भी पढ़ें: मंत्र से कोरोना खत्म करने का कर रहा था दावा, पहुंच गया हवालात

अब तक 4 लोगों की गई जान-

कोरोना की चपेट में आकर अभी तक चार लोग जान गंवा चुके हैं। बीते दिन पंजाब में कोरोना के चलते चौथी मौत हुई। इससे पहले पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई थी।

उसके बाद दूसरी मौत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई। तीसरी मौत मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में हुई। खास बात है कि जिन चारों की मौत हुई है, उनकी उम्र 60 साल से अधिक थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More