UP पुलिस ने बताया, DDLJ में सिमरन और राज ने क्या की थी गलती?
शाहरुख खान और काजोल की एवरग्रीन फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के एक सीन को ट्वीट कर उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। इस सीन के माध्यम से पुलिस ने बताने की कोशिश की है कि सिमरन और राज ने क्या गलती की थी।
ट्वीट किए गए वीडियो में फिल्म का वो सीन है जिसमें सिमरन (काजोल) के पिता उसे अपनी जिंदगी जीने की आजादी देते है और वह चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़ती है। राज (शाहरुख खान) उसे हाथ बढ़ाकर ट्रेन के अंदर खींच लेता है।
इसके बाद वीडियो के माध्यम से यह मैसेज दिया गया है कि जिंदगी जीने के लिए सिमरन का जिंदा रहना जरूरी है। चलती ट्रेन में चढ़ना जानलेवा हो सकता है। 20 अक्टूबर 1995 को फिल्म DDLJ रिलीज हुई थी।
यहां देखिए ट्वीट-
ㅤㅤㅤㅤसिमरन और राज ने क्या गलती की ? pic.twitter.com/zpOHBMkPBU
— UP POLICE (@Uppolice) February 3, 2021
यह भी पढ़ें: खुशखबरी : यूपी पुलिस में निकली बंपर वैकेंसी, दिसंबर को होगी परीक्षा, शुरू कर ले तैयारी
यह भी पढ़ें: दाढ़ी रखने पर यूपी पुलिस के दरोगा को एसपी ने किया निलंबित, सिखाया पुलिस मैनुअल का पाठ
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]